क्रिकेट

Rohit Sharma on Bumrah: 30 विकेट चटकाने के बावजूद इस सीरीज से बाहर होंगे बुमराह, रोहित शर्मा ने दिया संकेत

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मद्देनजर भारतीय स्पीड स्टार जसप्रीत बुमराह को इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टी-20 सीरीज से आराम दिया जा सकता है।

नई दिल्लीDec 30, 2024 / 08:09 pm

satyabrat tripathi

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में भारतीय स्पीड स्टार जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी की है। उन्होंने 12.83 की औसत से 30 विकेट लिए हैं। बाकी गेंदबाजों ने 41.33 की औसत से 36 विकेट लिए हैं। मेलबर्न टेस्ट में भी 31 वर्षीय तेज गेंदबाज ने 5 विकेट लिए है। भारत के हारने के तुरंत बाद कप्तान रोहित शर्मा से पूछा गया कि क्या बुमराह से ज्यादा गेंदबाजी कराने का जोखिम है? भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, हां, ऐसा है। ईमानदारी से कहूं तो उसने बहुत सारे ओवर किए हैं। इसमें कोई संदेह नहीं है, लेकिन फिर से हम जो भी टेस्ट मैच खेलते हैं, हम इसे ध्यान में रखते हैं। आप जानते हैं, वास्तव में सभी गेंदबाजों का कार्यभार कितना अहम है। अगर कोई इतनी अच्छी फॉर्म में है, तो आप कोशिश करना चाहते हैं और जितना हो सके उतना उस फॉर्म को बरकरार रखें और उसका फायदा उठाएं। यही हम बुमराह के साथ करने की कोशिश कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें

Rohit Sharma Retirement: अगरकर के ऑस्ट्रेलिया पहुंचते ही सामने आई बड़ी खबर, रोहित शर्मा यहां खेलेंगे आखिरी टेस्ट?

उन्होंने कहा, एक समय ऐसा भी आता है जब आपको थोड़ा पीछे हटना पड़ता है और उसे थोड़ा अतिरिक्त आराम भी देना पड़ता है। इसलिए, हम बहुत सावधान रहे हैं। मैं बहुत सावधान रहा हूं। मैं उससे बात करता हूं कि वह कैसा महसूस करता है और इस तरह की अन्य बातें। तो, हां इन चीज़ों को सावधानी से प्रबंधित किया जाना चाहिए और मैं मैदान पर ऐसा करने की कोशिश कर रहा हूं।
बुमराह ने मेलबर्न में 53.2 ओवर किए जो एक टेस्‍ट मैचों में उनके सबसे अधिक ओवर हैं। वहीं अभी तक इस सीरीज में उन्‍होंने 141.2 ओवर किए हैं, जो उन्‍हें पै‍ट‍ कमिंस (136.4), मिचेल स्‍टार्क (131.2) और मोहम्‍मद सिराज (129.1) से आगे करता है।
क्या भारत अधिक ख़तरा पैदा कर सकता था अगर वे अंतिम एकादश में ऑलराउंडरों को शामिल करने के बजाय किसी अन्य मुख्य गेंदबाज़ी विकल्प के साथ उतरते? रोहित ने कहा, देखिए, आकाशदीप (54 रन पर 5 विकेट) और मोहम्मद सिराज (13 रन पर 16 विकेट) मुख्य तेज गेंदबाज हैं। बस यह है कि वे दुर्भाग्‍यशाली रहे हैं कि उनका नाम विकेट कॉलम में नहीं दिखा। खास तौर पर सिराज दिल खोलकर गेंदबाजी कर रहे हैं। मुझे नहीं लगता कि वह और कुछ कर सकते हैं। जाहिर है, उनके खेल के कुछ तक़नीकी पहलू हैं जिन पर वह ध्यान दे रहे हैं। लेकिन इसके अलावा, उनके प्रयास, उनके रवैये, लंबे स्पैल गेंदबाज़ी के मामले में वह हमेशा शीर्ष पर रहते हैं। बस विकेट कॉलम यह नहीं दिखाता कि उन्होंने कितनी अच्छी गेंदबाज़ी की है।”
यह भी पढ़ें

रोहित के रिटायरमेंट से पहले मिल गया उनसे भी खतरनाक बल्लेबाज, 8 दिन में ठोके 2 दोहरे शतक और 2 शतक

“आकाश भी ऐसा ही है। ब्रिसबेन और यहां, दोनों ही मैचों में उसने वाकई बहुत अच्छी गेंदबाजी की है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि वह अपने नाम पर विकेट नहीं ले सका। यह सुनिश्चित करना हर किसी का काम है कि जो भी खेले, वह टीम के लिए अपना काम करे। यह एक या दो खिलाड़‍ियों के बारे में नहीं है।”

इस सीरीज से रह सकते हैं बाहर

इंग्लैंड की टीम जनवरी 2025 में 5 टी-20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलने के लिए भारत दौरे पर आ रही है। चूंकि टी-20 का कोई बड़ा टूर्नामेंट नहीं है, वहीं आगामी चैंपियंस ट्रॉफी के मद्देनजर भारत बुमराह को लेकर कोई जोखिम नहीं उठाना चाहता। इसको लेकर कप्तान रोहित शर्मा ने भी संकेत दिए हैं। ऐसे में संभव है कि वह वर्कलोड मैनेजमेंट की वजह से इंग्लैंड के खिलाफ 5 टी-20 मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम का हिस्सा नहीं रहे। हालाकि इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में उनके खेलने की संभावना है।

#BGT2025 में अब तक

IND vs AUS 5th Test: सिडनी टेस्ट को लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर का बड़ा बयान, भारत में ऐसा होता तो मच जाता हंगामा

IND vs AUS: सिडनी में ऐसी बल्लेबाजी देख सचिन तेंदुलकर हुए गदगद, भारतीय खिलाड़ी के लिए कह दी बड़ी बात

IND vs AUS: सिर्फ रोहित शर्मा नहीं इन पांच खिलाड़ियों ने किया भारतीय टीम का बंटाधार, सीरीज हारे तो हो जाएगी टीम से छुट्टी

रोहित शर्मा को लेकर फरहान अख्तर ने किया भावुक पोस्ट, कहा – अपने आप से पूछें…

ऋषभ पंत ने सिडनी टेस्‍ट में 29 गेंदों पर अर्धशतक जड़ रचा इतिहास, बनाया ये रिकॉर्ड

IND vs AUS, 5th Test, Day 2 Highlights: दूसरी पारी में भी भारत का बुरा हाल 141 पर खोये 6 विकेट, ऑस्ट्रेलिया पर बनाई 145 रन की लीड

Virat Kohli vs Scott Boland: कोहली से नहीं छोड़ी जा रही ऑफ स्टम्प के बाहर की गेंद, बोलैंड के सामने कांपने लगते हैं पैर! बेहद शर्मनाक है रिकॉर्ड

Jasprit Bumrah Injury: जसप्रीत बुमराह पहली बार नहीं हुए इंजर्ड, चोटों के चलते छोड़ने पड़े ये बड़े टूर्नामेंट

IND vs AUS: ऑस्‍ट्रेलिया की पहली पारी 181 रन पर ढेर, भारत को मिली 4 रन की बढ़त

Jasprit Bumrah Injured: सिडनी टेस्‍ट के बीच भारत को बड़ा झटका, चोटिल जसप्रीत बुमराह को ले जाया गया हॉस्पिटल

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / Rohit Sharma on Bumrah: 30 विकेट चटकाने के बावजूद इस सीरीज से बाहर होंगे बुमराह, रोहित शर्मा ने दिया संकेत

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.