बता दें कि जसप्रीत बुमराह ने पहले टी20 मुकाबले के पहले ही ओवर में आयरलैंड के 2 विकेट झटककर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी वापसी का बिगुल बजा दिया था। सटीक लाइन-लेंथ के साथ वह पहले से भी घातक नजर आए। बुमराह ने अपने एक्शन में कोई बदलाव नहीं किया है। हालांकि रनअप थोड़ा सा बढ़ा लिया है। पहले टी20 में शानदार गेंदबाजी के लिए बुमराह को मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया था।
पहले से ज्यादा घातक दिखे बुमराह
आयरलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 में भी जसप्रीत बुमराह पहले से ज्यादा घातक दिखे। उन्होंने अपने कोटे के 4 ओवर में महज 15 रन खर्च करते हुए दो विकेट हासिल किए। इस मैच में उन्होंने एक मेडन ओवर भी फेंका। सबसे खास बात ये है कि ये पारी का अंतिम यानी 20वां ओवर था। इस मेडन ओवर के साथ उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक मेडन ओवर फेंकने के भुवनेश्वर कुमार के रेकॉर्ड की बराबरी कर ली है।
टी20I में भारत के लिए सर्वाधिक मेडन ओवर
जसप्रीत बुमराह – 10*
क्रिकेटर की दहकते अंगारों पर चलने की ट्रेनिंग देख गिब्स की छूटी हंसी, बोले- पानी पर…
हार्दिक पांड्या और आर अश्विन को पछाड़ा
बता दें कि भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह अब हार्दिक पांड्या और आर अश्विन को पछाड़ते हुए तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। आयरलैंड के खिलाफ दूसरे मैच में दूसरा विकेट लेते ही उन्होंने हार्दिक पांड्या और अश्विन 73 विकेट को पीछे छोड़ दिया है। बुमराह के अब 61 टी20 मुकाबलों में 74 विकेट हो गए हैं।
भारत के लिए टी20 में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज
युजवेंद्र चहल – 96 भुवनेश्वर कुमार – 90 जसप्रीत बुमराह – 74 हार्दिक पांड्या – 73 आर अश्विन – 73