ईशांत ने किया खुलाया
ईशांत शर्मा ने कहा कि उन्हें ‘क्रॉस-सीम’ गेंद डालने की सलाह उनके साथी गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने दी थी। बता दें कि मैच के दूसरे दिन ईशांत ने 42 रन देकर पांच विकेट लिए थे। ईशांत शर्मा ने अंतिम तीन ओवरों में तीन विकेट लिए थे। इससे पहले वह इतने खतरनाक नहीं थे। बुमराह की सलाह के बाद उनको खेलना वेस्ट इंडीज के बल्लेबाजों को भारी पड़ने लगा।
ईशांत शर्मा ने पारी में पांच विकेट नवीं बार लिया है। उन्होंने अपने स्पेल के बारे में बात करते हुए कहा कि बारिश हुई थी और गेंद गीली हो गई थी। गेंद से वह कुछ भी हासिल नहीं कर पा रहे थे। तब हमें लगा कि ‘क्रॉस-सीम’ से गेंदबाजी की जा सकती है। पिच में बाउंस था। बुमराह ने कहा कि गेंद से कुछ नहीं हो रहा है। ऐसे में अगर क्रॉस-सीम डाला जाए तो शायद बात बन सकती है।
ईशांत ने कहा कि टीम का प्रयास यही था कि अगर प्रतिद्वंद्वी टीम को जल्द से जल्द आउट कर दिया जाए तो यह उनकी टीम के लिए अच्छा होगा और हम ऐसा करने में सफल रहे।