इस मुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। शाहीन अफरीदी ने कप्तान के फैसले को जल्द ही सही ठहराया और अपने दूसरे ओवर में ही आयरलैंड के रॉस अडायर को आउट कर पहला झटका दे दिया। इसके बाद बालबर्नी ने कप्तान लॉरकन टकर के साथ मिलकर टीम को 100 रन तक पहुंचाया। इसी स्कोर पर अब्बास अफरीदी ने बालबर्नी को आउट किया। लॉरकन टकर को इमाद वसीम ने आउट कर टीम को बड़ी सफलता दिलाई।
आजम खान ने फिर खेली धुंआधार पारी
इसके बाद पाकिस्तानी गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी की और 178 पर आयरलैंड को रोक दिया। शाहीन अफरीदी ने शानदार गेंदबाजी की और 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट झटके तो इमाद वसीम ने 3 ओवर में सिर्फ 23 रन दिए और एक सफलता हासिल की। अब्बास अफरीदी को भी दो सफलता मिली लेकिन उन्होंने 4 ओवर में 43 रन लुटाए और पाकिस्तान के सबसे महंगे गेंदबाज साबित हुए।