scriptपार्थिव पटेल ने अपनी ही टीम आरसीबी को किया ट्रॉल, कहा- क्यों चाहते हो कि हमारे गेंदबाज पिटें | IPL Parthiv Patel trolled own team Royal Challenger Bangalore | Patrika News
क्रिकेट

पार्थिव पटेल ने अपनी ही टीम आरसीबी को किया ट्रॉल, कहा- क्यों चाहते हो कि हमारे गेंदबाज पिटें

विराट कोहली की टीम आरसीबी अभी तक एक बार भी आईपीएल का खिताब नहीं जीत पाई है। पिछले साल तो उसका प्रदर्शन बेहद बुरा रहा था।

Nov 29, 2019 / 09:43 pm

Mazkoor

parthiv patel

नई दिल्ली : इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 13 की नीलामी 19 दिसंबर को होने वाली है। इसकी तैयारी में सारी टीमें लगी हुई हैं। कई टीमें सोशल मीडिया पर अपने प्रशंसकों से भी सलाह ले रही है। ऐसा एक सवाल सोशल मीडिया पर रॉयल चैलेंजर बेंगलूरु ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से पूछा तो उन्हीं की टीम के एक खिलाड़ी पार्थिव पटेल ने तिलमिलाकर अपनी टीम को ही ट्रॉल कर दिया। बता दें कि आईपीएल 2020 के लिए आरसीबी ने जिन 12 खिलाड़ियों को रीटेन किया है, उनमें पार्थिव पटेल का भी नाम है।

यह है मामला

शुक्रवार को आरसीबी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखकर प्रशंसकों से पूछा कि अगर 240 रनों के लक्ष्य का पीछा करना है। इस समय नॉन स्ट्राइकर एंड पर विराट कोहली हों तो आप उनके साथ बल्लेबाजी के लिए पार्थिव पटेल और देवदत्त पड्‌डीकल में से किसे चुनेंगे। इस पर तिलमिलाए पार्थिव पटेल ने अपनी ही टीम से पूछ लिया कि आप क्यों चाहते हैं कि हमारे गेंदबाज 239 रन खा लें? इसके बाद उनके समर्थन में टीममेट गुरकीरत मान सामने आए और उन्होंने स्माइली बनाकर पार्थिव की बात का समर्थन किया।

लक्ष्मण ने रोहित के साथ केएल राहुल को ओपनिंग में भेजे जाने की वकालत की, बताया यह कारण

कौन हैं देवदत्त पड्‌डीकल

देवदत्त पड्‌डीकल कर्नाटक टीम के मध्यक्रम के बल्लेबाज हैं और इस साल विजय हजारे वनडे ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन में दिखे हैं। उन्होंने शुक्रवार को ही तूफानी 87 रन की पारी खेलकर कर्नाटक की टीम को मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचाया है। इस वजह से पार्थिव को वह खतरा नजर आ रहे हैं। 19 साल के इस बल्लेबाज ने 11 मैचों में 548 रन बनाए हैं और अभी उन्हें फाइनल मैच भी खेलना है।

पिछले साल बेहद बुरा रहा था आरसीबी का प्रदर्शन

पिछले आईपीएल में आरसीबी का प्रदर्शन बेहद बुरा रहा था। वह ग्रुप चरण के 14 मैचों में सिर्फ 5 में ही जीत हासिल कर पाई थी। इतना ही नहीं 2008 से शुरू हुए आईपीएल के में वह अभी तक एक बार भी खिताब नहीं जीत पाई है। हर बार उसके गेंदबाज उसे दगा दे जाते हैं।

वृद्धिमान साहा के अंगुली की हुई सर्जरी, न्यूजीलैंड दौरे पर ऋषभ पंत या केएस भरत ले सकते हैं जगह

पिछले साल पार्थिव को 1.7 करोड़ में आरसीबी ने खरीदा था

पिछले साल आरसीबी के कुछ खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया था। उनमें से पार्थिव पटेल भी एक थे। उन्हें आरसीबी ने 1.7 करोड़ रुपए में खरीदा गया था। 34 साल के इस बल्लेबाज ने टीम के लिए 526 रन बनाए हैं।

Hindi News / Sports / Cricket News / पार्थिव पटेल ने अपनी ही टीम आरसीबी को किया ट्रॉल, कहा- क्यों चाहते हो कि हमारे गेंदबाज पिटें

ट्रेंडिंग वीडियो