इसमें पहला नाम पंजाब किंग्स (PBKS) का है। पंजाब किंग्स के नियमित कप्तान शिखर धवन ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है। ऐसे में अगले आईपीएल में पंजाब किंग्स में नया कप्तान दिखना तय है। उनके पास सैम करन के रूप में एक अच्छा कप्तान है। लेकिन देखना होगा की कक्या पंजाब उन्हें रिटेन कर अपना कप्तान बनाती है। यह मेगा ऑक्शन में किसी अन्य खिलाड़ी को खरीद टीम की कमान सौंपेगी।
आईपीएल 2024 में फाफ डु प्लेसिस रॉयल चैलेंजर्स (RCB) की कप्तानी करते हुए नजर आए थे। लेकिन आईपीएल 2025 में वे शायद ही नज़र आयें। फाफ 40 साल के हो चुके हैं और फ्रेंचाइजी अगले तीन सीजन को ध्यान में रखते हुए खिलाड़ियों को रिटेन करेंगी। ऐसे में आरसीबी शायद ही फाफ डु प्लेसिस को रिटेन करेगी।