scriptIPL 2025: ये टीमें नहीं करेंगी अपने कप्तान को रिटेन, लिस्ट में एक दिग्गज खिलाड़ी शामिल | IPL 2025 Mega Auction: RCB and PBKS will not retain their captains faf du plessis | Patrika News
क्रिकेट

IPL 2025: ये टीमें नहीं करेंगी अपने कप्तान को रिटेन, लिस्ट में एक दिग्गज खिलाड़ी शामिल

टीमों को रिटेंशन फाइनल करने की डेडलाइन 31 अक्टूबर रखी गई है। ऐसे में ज़्यादातर टीमें अपने कप्तान को बनाए रखेंगी। लेकिन दो फ्रेंचाइजी ऐसी हैं जो इस आईपीएल के लिए नया कप्तान चुन सकती हैं। आइए नज़र डालते हैं इन टीमों पर।

नई दिल्लीOct 08, 2024 / 07:04 pm

Siddharth Rai

IPL 2025 Mega Auction: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का मेगा ऑक्शन अगले महीने यानि नवंबर के अंतिम सप्ताह में आयोजित किया जा सकता है। इससे पहले आईपीएल गवर्निंग काउंसिल ने सभी 10 टीम को मेगा ऑक्शन से पहले अपने पिछले स्क्वॉड से अधिकतम 6 खिलाड़ियों को रिटेन करने की अनुमति दी है।
आईपीएल फ्रेंचाइजी संयुक्त रूप से रिटेंशन और राइट-टू-मैच (RTM) विकल्प चुन छह खिलाड़ियों को टीम में बनाए रख रखती हैं। टीमों को रिटेंशन फाइनल करने की डेडलाइन 31 अक्टूबर रखी गई है। ऐसे में ज़्यादातर टीमें अपने कप्तान को बनाए रखेंगी। लेकिन दो फ्रेंचाइजी ऐसी हैं जो इस आईपीएल के लिए नया कप्तान चुन सकती हैं। आइए नज़र डालते हैं इन टीमों पर –
पंजाब किंग्स –
इसमें पहला नाम पंजाब किंग्स (PBKS) का है। पंजाब किंग्स के नियमित कप्तान शिखर धवन ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है। ऐसे में अगले आईपीएल में पंजाब किंग्स में नया कप्तान दिखना तय है। उनके पास सैम करन के रूप में एक अच्छा कप्तान है। लेकिन देखना होगा की कक्या पंजाब उन्हें रिटेन कर अपना कप्तान बनाती है। यह मेगा ऑक्शन में किसी अन्य खिलाड़ी को खरीद टीम की कमान सौंपेगी।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु –
आईपीएल 2024 में फाफ डु प्लेसिस रॉयल चैलेंजर्स (RCB) की कप्तानी करते हुए नजर आए थे। लेकिन आईपीएल 2025 में वे शायद ही नज़र आयें। फाफ 40 साल के हो चुके हैं और फ्रेंचाइजी अगले तीन सीजन को ध्यान में रखते हुए खिलाड़ियों को रिटेन करेंगी। ऐसे में आरसीबी शायद ही फाफ डु प्लेसिस को रिटेन करेगी।

Hindi News / Sports / Cricket News / IPL 2025: ये टीमें नहीं करेंगी अपने कप्तान को रिटेन, लिस्ट में एक दिग्गज खिलाड़ी शामिल

ट्रेंडिंग वीडियो