आरसीबी ने विकेट कीपर जीतेश शर्मा को 11 करोड़ में खरीदा है, वहीं ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेज़लवुड को 12.50 करोड़ की बड़ी बोली लगाकर टीम में शामिल किया है। इससे पहले फ्रेंचाईजी ने पूर्व कप्तान विराट कोहली समेत दो कैप्ड और एक अनकैप्ड खिलाड़ी को रिटेन किया है। ऐसे में वे ऑक्शन में राइट टू मैच कार्ड से दो से तीन कैप्ड और एक अनकैप्ड अपने साथ जोड़ सकते हैं।
बेंगलुरु ने कोहली को 21 करोड़ रुपये की बड़ी रकम देकर रिटेन किया है। ऐसा माना जा रहा है कि टीम उन्हें एक बाद फिर कप्तान बना सकती है। वहीं उनके अलावा युवा बल्लेबाज रजत पाटीदार को 11 करोड़ और यश दयाल को 5 करोड़ रुपये में अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप में रिटेन किया है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु इस मेगा ऑक्शन में 83 करोड़ रुपए के पर्स के साथ उतरी है। यह पंजाब किंग्स (PBKS) के 110.5 करोड़ के बाद दूसरा सबसे बड़ा पर्स है।
आइए एक नज़र डालते हैं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु द्वारा खरीदे गए खिलाड़ियों पर –
बल्लेबाज :
विराट कोहली – 21 करोड़
रजत पाटीदार – 11 करोड़
देवदत्त पडिक्कल – 2 करोड़
स्वास्टिक चिकारा – 30 लाख
विकेट कीपर :
फिल साल्ट – 11.50 करोड़ ✈
जीतेश शर्मा – 11 करोड़
ऑलराउंडर
लियाम लिविंगस्टोन – 8.75 करोड़ ✈
क्रुनाल पांड्या – 5.75 करोड़
स्वप्निल सिंह – 50 लाख
टिम डेविड – 3 करोड़ ✈
रोमारियो शेफर्ड – 1.50 करोड़ ✈
मनोज भंडगे – 30 लाख
जैकब बेथेल – 2.60 करोड़ ✈
गेंदबाज
यश दयाल – 5 करोड़
जोश हेज़लवुड – 12.50 करोड़ ✈
रसिक दार सलाम – 6 करोड़
सुयश शर्मा – 2.5 करोड़
भुवनेश्वर कुमार – 10.75 करोड़
नुवान तुषारा – 1.60 करोड़ ✈