scriptRajasthan Royals, IPL 2025 Mega Auction: राजस्थान रॉयल्स के पास सबसे बैलेंस स्क्वाड, देखने फ्रेंचाईजी ने किस खिलाड़ी को कितने रुपये में खरीदा | IPL 2025 Mega Auction Live updates Rajasthan Royals Full squad list sanju samson riyan parag | Patrika News
क्रिकेट

Rajasthan Royals, IPL 2025 Mega Auction: राजस्थान रॉयल्स के पास सबसे बैलेंस स्क्वाड, देखने फ्रेंचाईजी ने किस खिलाड़ी को कितने रुपये में खरीदा

IPL 2025: मेगा ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स के पास 41 करोड़ का पर्स है। टीम के पास अब अखिकताम 19 स्लॉट उपलब्ध हैं। जिसमें 7 विदेशी खिलाड़ी और खरीदे जा सकते हैं।

नई दिल्लीNov 25, 2024 / 09:55 pm

Siddharth Rai

Rajasthan Royals full squad, IPL 2025 Mega Auction: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के मेगा ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स (RR) ने पहले दिन ज्यादा खिलाड़ियों पर बोली नहीं लगाई। लेकिन फ्रेंचाईजी ने अपने खोये हुए खिलाड़ियों का रिप्लेसमेंट खोज लिया। राजस्थान टेक गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट को रखना चाहती थी। लेकिन मुंबई इंडियंस (MI) ने उन्हें ऊंची बोली लगाकर खरीद लिया। ऐसे में रॉयल्स ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को फिर से खरीद लिया। फ्रेंचाईजी ने 12.50 करोड़ की बड़ी बोली लगाकर टीम में शामिल किया।
इसके अलावा श्रीलंका की स्पिनर जोड़ी महीष तीक्षणा और वानिन्दु हसरंगा को रॉयल्स ने 4.40 करोड़ और 5.25 करोड़ में खरीदा। इसके अलावा युवा तेज गेंदबाज आकाश मढवाल को 1.2 करोड़ रुपये में खरीदा। इससे पहले 2008 की चैम्पियन ने ऑक्शन से पहले छह खिलाड़ियों को रिटेन किया था। ऐसे में अब फ्रेंचाईजी के पास राइट टू मैच कार्ड (RTM) का कोई ऑप्शन नहीं है।
राजस्थान रॉयल्स ने संजू सैमसन को अपना कप्तान बनाए रखा है और उन्हें 18 करोड़ रुपये में रिटेन किया है। उनके अलावा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को भी 18 करोड़ रुपये देकर रिटेन किया है। युवा बल्लेबाज रियान पराग और विकेट कीपर ध्रुव जुरेल को 14- 14 करोड़ रुपये में रिटेन किया है। वहीं विस्फोटक करेबियाई बल्लेबाज सिमरन हेटमायर को 11 करोड़ और तेज गेंदबाज संदीप शर्मा को चार करोड़ में रिटेन किया है। संदीप को अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप में टीम से जोड़ा है।
मेगा ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स मात्र 41 करोड़ के पर्स के साथ उतरी थी। यह सभी 10 टीमों में सबसे कम पर्स है। तो आइए एक नज़र डालते हैं राजस्थान रॉयल्स के स्क्वाड पर –
बल्लेबाज –
यशस्वी जायसवाल – 18 करोड़
सिमरन हेटमायर – 11 करोड़ ✈
नितीश राणा – 4.20 करोड़
शुभम दुबे – 80 लाख
वैभव सूर्यवंशी – 1.10 करोड़

विकेट कीपर –
संजू सैमसन – 18 करोड़
ध्रुव जुरेल – 14 करोड़

ऑलराउंडर
रियान पराग – 14 करोड़
युद्धविर सिंह – 35 लाख

गेंदबाज –
संदीप शर्मा – 4 करोड़
जोफ्रा आर्चर – 12.50 करोड़ ✈
महीष तीक्षणा – 4.40 करोड़ ✈
वानिन्दु हसरंगा – 5.25 करोड़ ✈
आकाश मढवाल – 1.2 करोड़
कुमार कार्तिकेय सिंह – 30 लाख
तुषार देशपांडे – 6.50 करोड़
फ़ज़लहक़ फ़ारूक़ी – 2 करोड़ ✈
क्वेना मफाका – 1.50 करोड़ ✈

Hindi News / Sports / Cricket News / Rajasthan Royals, IPL 2025 Mega Auction: राजस्थान रॉयल्स के पास सबसे बैलेंस स्क्वाड, देखने फ्रेंचाईजी ने किस खिलाड़ी को कितने रुपये में खरीदा

ट्रेंडिंग वीडियो