टीम ने ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को ही अपना कप्तान बनाए रखा है। मुंबई ने ऑक्शन से पहले पांच खिलाड़ियों को रिटेन किया था। जिसमें एक भी अनकैप्ड खिलाड़ी नहीं था। ऐसे में अब फ्रेंचाईजी के पास एक राइट टू मैच कार्ड (RTM) है और वह सिर्फ अनकैप्ड खिलाड़ी के लिए ही यूज किया जा सकता है।
मुंबई ने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को सबसे ज्यादा 18 करोड़ रुपये में रिटेन किया है। उनके अलावा विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या को 16.35 करोड़ रुपये में रिटेन किया है। वहीं पूर्व कप्तान रोहित शर्मा को 16.30 करोड़ और युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा को 8 करोड़ रुपये दिये हैं।
मुंबई इंडियंस के मेगा ऑक्शन में 45 करोड़ रुपए के पर्स के साथ उतरी है। तो आइए एक नज़र डालते हैं मुंबई इंडियंस के स्क्वाड पर – बल्लेबाज –
सूर्यकुमार यादव – 16.35 करोड़ रुपये
रोहित शर्मा – 16.30 करोड़ रुपये
तिलक वर्मा – 8 करोड़
बेवोन जैकब्स – 30 लाख ✈
विकेटकीपर –
रॉबिन मिंज – 65 लाख
रयान रिकेल्टन – 1 करोड़ ✈
कृष्णन श्रीजिथ – 30 लाख ऑलराउंडर –
हार्दिक पांड्या – 16.35 करोड़ रुपये
नमन धीर – 5.25 करोड़
विल जैक्स – 5.25 करोड़ ✈
राज बावा – 30 लाख
गेंदबाज –
जसप्रीत बुमराह – 18 करोड़ रुपये
ट्रेंट बोल्ट 12.50 करोड़ ✈
कर्ण शर्मा – 50 लाख
दीपक चहर – 9.25 करोड़
अल्लाह ग़ज़नफ़र- 4.80 करोड़ ✈
अश्विनी कुमार – 30 लाख
मिचेल सेंटनर – 2 करोड़ ✈
रीस टॉपले – 75 लाख ✈
अल्लुरी सत्यनारायण राजू – 30 लाख