खब्बू सलामी बल्लेबाज सलमान बट को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 40.16 लाख रुपये में खरीदा था। सलमान ने इस सीजन सात मुक़ाबले खेले थे और 193 रन बनाए थे।
शाहिद अफरीदी –
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और दिग्गज ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी आईपीएल में डेक्कन चार्जर्स (DC) के लिए खेले थे। उन्हें डीसी ने 2.71 करोड़ रुपये की भारी रकम देकर अपने साथ जोड़ा था। वे आईपीएल 2008 में पाकिस्तान के सबसे महंगे खिलाड़ी थे।
रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर पाकिस्तान के दिग्गज तेज गेंदज शोएब अख्तर ने भी पहले आईपीएल में हिस्सा लिया था। उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स ने 1.70 करोड़ रुपये में साइन किया था। अख्तर ने अपने डेब्यू मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स (DD) के ख़िलाफ़ चार विकेट लिए थे।
प्रोफेसर के नाम से मशहूर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मोहमद हफीज भी पहले आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का हिस्सा थे। हफीज शीर्ष क्रम में बल्लेबाजी करते हैं और टीम को कुछ ओवर ऑफ-स्पिन भी देते हैं। हफीज को पहले सीजन में सलमान बट के समान कॉन्ट्रैक्ट मिला था। कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें 40.16 लाख रुपये में साइन किया था।
तेज गेंदबाज उमर गुल को भी कोलकाता नाइट राइडर्स ने साइन किया था। वे केकेआर के मुख्य तेज गेंदबाज थे और ईशान शर्मा के साथ गेंदबाजी की शुरुआत करते थे। उन्हें 60.24 लाख रुपये का कॉन्ट्रैक्ट मिला था।
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज मिस्बाह-उल-हक पहले आईपीएल में राहुल द्रविड़ की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए खेले थे। हालांकि पाकिस्तानी दिग्गज के लिए यह सीजन कुछ खास नहीं रहा और उन्होंने मात्र 117 रन बनाए थे। मिस्बाह को आरसीबी ने 50.2 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ा था।
पाकिस्तान के विकेट कीपर बल्लेबाज कमरान अकमल उन कुछ पाकिस्तानी खिलाड़ियों में से एक हैं जिन्होंने आईपीएल जीता है। वे पहले सीजन में राजस्थान रॉयल्स (RR) टीम का हिस्सा थे। उन्हें आरआर ने 60 लाख रुपये में साइन किया था।
पाकिस्तान को टी20 वर्ल्ड कप जिताने वाले कप्तान यूनिस खान को भी राजस्थान रॉयल्स (RR) ने खरीदा था। वे पाकिस्तान के शीर्ष बल्लेबाजों में से एक थे, लेकिन उन्हें मात्र एक मैच खेलने का मौका मिल था। राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें पहले सीजन में 90.36 लाख रुपये में साइन किया था।
दुनिया के सबसे खतरनाक गेंदबाजों में से एक मोहमद आसिफ आईपीएल में दूसरे सबसे महंगे पाकिस्तानी खिलाड़ी थे। उन्हें दिल्ली डेयरडेविल्स जो अब दिल्ली कैपिटल्स के नाम से जानी जाती है ने 2.61 करोड़ रुपये की भारी रकम देकर अपने साथ जोड़ा था। आसिफ ने आठ मैच खेले और आठ विकेट लिए थे।
पाकिस्तान के पोर्व कप्तान शोएब मलिक को एक 1 करोड़ में दिल्ली डेयरडेविल्स ने ही खरीदा था। वे मोहमद आसिफ और शहीद अफरीदी के बाद करोड़ रुपये में बिकने वाले तीसरे पाकिस्तानी खिलाड़ी थे।
पाकिस्तानी तेज गेंदबाज सोहेल तनवीर पहले आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेले थे और टीम को चैम्पियन बनाने में अहम भूमिका निभाई थी। तनवीर पर्पल कैप विजेता थे और उन्होंने 11 मैचों मेन 22 विकेट झटके थे। उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ मात्र 14 रन देकर छह विकेट झटके थे। यह कई सालों तक आईपीएल रिकॉर्ड रहा। उन्हें आरआर ने मात्र 40.16 लाख रुपये में खरीदा था।