क्यों हुई SRH की IPL 2024 Final में बुरी हालत
जिन दो बल्लेबाजों ने सनराइजर्स हैदराबाद को अच्छी शुरुआत दी थी वह आज पूरी तरह फ्लॉप रहे। एडेन मार्करम और हेनरिक क्लासेन भी नहीं चले। अब्दुल समद और नितीश राणा का बल्ला भी खामोस रहा। राहुल त्रिपाठी भी कुछ खास नहीं कर सके और यह सब हुआ कोलकाता के गेंदबाजों की धारदार गेंदबाजी की बदौलत। कोलकाता की ओस से 6 गेंदबाजों का इस्तेमाल हुआ और सभी को विकेट हासिल हुई। स्टार्क ने सनराइजर्स की बैटिंग लाइनअप में सेंध लगाने की शुरुआत की और आंद्रे रसेल ने उसका अंत किया और मैच में सबसे ज्यादा विकेट भी हासिल किए।
IPL 2024 Final में ताश के पत्तों की तरह ढह गई SRH
हैदराबाद का टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने फैसला उसके लिए गलत साबित हुआ। मिचेल स्टार्क ने पहले ओवर की पांचवीं गेंद पर अभिषेक शर्मा को बेहतरीन अंदाज में बोल्ड का हैदराबाद को ऐसा झटका दिया जिससे उसकी पारी अंत तक उबर नहीं पाई। आतिशी शुरुआत के लिए जानी जाने वाली हैदराबाद को नॉकआउट में लगातार दूसरी बार कोलकाता ने पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया । स्टार्क ने पावरप्ले में शुरुआती झटके दिए। वरुण चक्रवर्ती और हर्षित ने बीच के ओवरों में विकेट निकालने का काम किया। रसेल ने 19 रन पर तीन विकेट झटक लिए और हैदराबाद की टीम देखते ही देखते ताश के पत्तों की तरह ढह गई।