इससे पहले राजस्तान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जोस बटलर और यशस्वी जायसवाल ने पारी की शुरुआत की लेकिन दूसरे ओवर में ही बटलर आउट हो गए और 5वें ओवर में जायसवाल भी पवेलियन लौट गए. इसके बाद रियान पराग और संजू सैमसन ने मोर्चा संभाला और टीम को 100 के पार पहुंचाया। संजू ने अपना अर्धशतक पूरा किया लेकिन पराग 43 रन बनाकर आउट हो गए। पराग ने 29 गेंदों में 3 छक्के और 1 चौके की मदद से 43 रन बनाए।
दूसरी ओर सैमसन जमें रहे और उन्होंने आखिरी ओवरों में आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए टीम को 190 के पार पहुंचा दिया। सैमसन ने 52 गेंदों में 6 छक्कों और 3 चौकों की मदद से नाबाद 82 रन की पारी खेली। लखनऊ की ओर से नवीन उल हाक ने सबसे ज्यादा दो विकेट हासिल किए तो क्रुणाल पंड्या को कोई सफलता तो नहीं मिली लेकिन वह सबसे किफायती रहे और 4 ओवर में सिर्फ 19 रन खर्च किए।
194 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ को पहले ही ओवर में ट्रेंट बोल्ट ने झटका दिया और क्विंटन डिकॉक को 4 रन पर पवेलियन भेज दिया। अगले ओवर में बोल्ड ने देवदत्त पडिकल को 0 पर पवेलियन की राह दिखाई। नांद्रे बर्गर ने आयूष बदोनी को आउट कर, चौथे ओवर में लखनऊ का स्कोर 11 पर 3 कर दिया। केएल राहुल के साथ हुड्डा ने छोटी सी साझेदारी की लेकिन वह बी 60 के कुल स्कोर पर आउट हो गए। इसके बाद निकोलस पूरन के साथ मिलकर राहुल ने स्कोर 140 के पार पहुंचाया लेकिन उनके आउट होने के बाद टीम की हार तय हो गई और लखनऊ 20 रन से पीछे रह गई।