सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज जब मुंबई के गेंदबाजों की जमकर धुनाई कर रहे थे, तब हार्दिक पंड्या ने जसप्रीत बुमराह को गेंदबाजी से दूर रखा। बुमराह ने पारी का चौथा ओवर डाला और उन्हें दूसरे ओवर के लिए तब लाया गया, जब 12 ओवर खत्म हो चुके थे और सनराइजर्स ने 173 रन कूट दिए थे। बुमराह ने 13वें ओवर में एक नो बॉल के बावजूद सिर्फ 7 रन खर्च किए।
हार्दिक पंड्या की कप्तानी पर सवाल उठाते हुए टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने कहा, “आपके पास जब जसप्रीत बुमराह जैसा गेंदबाज हो, उसे आप इतना लेट क्यों लेकर आए, ये मुझे समझ नहीं आया। हार्दिक ने आज कप्तानी में बहुत देर तक बुमराह को इंतजार कराया था। एक तरफ धुंआधार बल्लेबाजी चल रही थी लेकिन आपने लीग के ही नहीं दुनिया के सबसे बेहरतीन गेंदबाज को इससे दूर रखकर सबसे बड़ी गलती की, जिससे इतना बड़ा स्कोर बन गया।”
इरफान ने ट्वीट कर उनकी बल्लेबाजी पर भी सवाल उठाए। इरफान ने ट्विटर पर लिखा, “जब आपकी टीम के सभी बल्लेबाज 200 से अधिक की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर रहे हों तो कप्तान 120 की स्ट्राइक रेट से रन नहीं बना सका।”