आरसीबी के लिए सैकड़ों मैच खेलने वाले एबी डिविलियर्स ने सीएनएन-न्यूज18 से बातचीत में कहा कि मुझे सच में विश्वास है कि हम ट्रॉफी जीत सकते हैं। इस साल आईपीएल का खिताब हम ही जीतेंगे। आपको धैर्य रखना होगा, क्योंकि खेल एक मजेदार चीज है। क्रिकेट में अनुमान नहीं लगाया जा सकता, अन्यथा ये उबाऊ हो जाता। आरसीबी की महिलाओं ने बंधनों को तोड़ा है। अब टीम बैक टू बैक जीत हासिल कर सकती है।
ब्रेट ली मिलाए एबीडी के सुर में सुर
वहीं, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व पेसर ब्रेट ली ने भी एबीडी के सुर में सुर मिलाते हुए कहा कि आरसीबी के पास आईपीएल ट्रॉफी जीतने का बहुत अच्छा अवसर है। मैं 10 फ्रेंचाइजी की टीमों की लिस्ट देख रहा था। इसलिए नहीं कि एबीडी मेरे बाजू में बैठे हैं, बल्कि मेरा मानना है कि आरसीबी के पास इस साल बहुत अच्छा अवसर है। मैं उनके खिलाफ पीछे नहीं हटूंगा।
रिंकू सिंह ने ओले ओले… पर मचाया धमाल, सामने आया ये डांस वीडियो
आरसीबी का पहला मुकाबला कल
बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अपने इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के अभियान की शुरुआत कल 22 मार्च से करने जा रही है। आरसीबी का पहला मुकाबला गत विजेता चेन्नई सुपर किंग्स से उसी के होम ग्राउंड पर है। ये मुकाबला शुक्रवार को भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे शुरू होगा।