scriptIPL 2023 : कप्तानों के साथ कई दिग्गज बाहर, रिटेंशन से बदले समीकरण, देखें अब कैसी है आपकी फेवरेट टीम | ipl 2023 retained and released players list know all ten teams | Patrika News
क्रिकेट

IPL 2023 : कप्तानों के साथ कई दिग्गज बाहर, रिटेंशन से बदले समीकरण, देखें अब कैसी है आपकी फेवरेट टीम

IPL 2023 Retention : इंडियन प्रीमिग लीग 2023 में सबसे खास बात ये है कि पिछले सीजन में कप्तानी करने वाले केन विलियमसन और मयंक अग्रवाल को उनकी फ्रेंचाइजी टीम ने रिलीज कर दिया है। इनके अलावा कुछ दिग्गज खिलाड़ियों को भी बाहर कर दिया गया है। जिस कारण सभी टीमों के समीकरण इस बार बदल गए हैं।

Nov 16, 2022 / 10:43 am

lokesh verma

ipl-2023-retained-and-released-players-list-know-all-ten-teams.jpg

कप्तानों के साथ कई दिग्गज बाहर, रिटेंशन से बदले समीकरण, देखें अब कैसी है आपकी फेवरेट टीम।

Indian Premier League 2023 : इंडियन प्रीमिग लीग 2023 के लिए सभी 10 टीमों ने खिलाड़ियों की रिटेंशन और रिलीज लिस्ट जारी कर दी है। इस रिटेंशन में सबसे खास बात ये है कि पिछले सीजन में कप्तानी करने वाले केन विलियमसन और मयंक अग्रवाल को उनकी फ्रेंचाइजी टीम ने रिलीज कर दिया है। इनके अलावा कुछ दिग्गज खिलाड़ियों को भी बाहर कर दिया गया है, जिनमें आईपीएल के सबसे सफल गेंदबाज ड्वेन ब्रावो, जेसन होल्डर, ओडियन स्मिथ, मनीष पांडे, निकोलस पूरन, क्रिस जॉर्डन जैसे शामिल हैं। अब ये मिनी ऑक्शन में शामिल होंगे। इसके साथ ही इस बार सैम कुरेन और बेन स्टाेक्स भी आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन में शामिल होंगे, लेकिन उससे पहले सभी टीमों के समीकरण बदल गए हैं। आइये जानते हैं सभी टीमों वर्तमान स्थिति कैसी है?
सीएसके की वर्तमान टीम

सीएसके एक बार फिर एमएस धोनी को कप्तानी में खेलती नजर आएगी। सीएसके ने धोनी के साथ डेवोन कॉन्वे, रुतुराज गायकवाड़, अंबाती रायुडू, सुभ्रांशु सेनापति, मोइन अली, शिवम दुबे, राजवर्धन हैंगरगेकर, ड्वेन प्रिटोरियस, मिशेल सेंटनर, रवींद्र जडेजा, तुषार देशपांडे, मुकेश चौधरी, मथीशा पथिराना, सिमरजीत , प्रशांत सोलंकी और महेश दीक्षान को रिटेन किया है। जबकि ड्वेन ब्रावो, रॉबिन उथप्पा, एडम मिल्ने, हरि निशांत, क्रिस जॉर्डन, भगत वर्मा, केएम आसिफ और नारायण जगदीसन को रिलीज कर दिया है।

केकेआर ने बाहर किए सर्वाधिक 16 खिलाड़ी

केकेआर की वर्तमान टीम में श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, रहमतुल्लाह गुरबाज, वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, शार्दुल ठाकुर, लॉकी फर्ग्यूसन, उमेश यादव, टिम साउदी, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, अनुकुल रॉय और रिंकू सिंह को शामिल हैं। जबकि सर्वाधिक 16 खिलाड़ियों पैट कमिंस, सैम बिलिंग्स, अमन खान, शिवम मावी, मोहम्मद नबी, चमक करुणारत्ने, आरोन फिंच, एलेक्स हेल्स, अभिजीत तोमर, अजिंक्य रहाणे, अशोक शर्मा, बाबा इंद्रजीत, प्रथम सिंह, रमेश कुमार, रसिख सलाम और शेल्डन जैक्सन को रिलीज कर दिया है।

मुंबई इंडियंस की मौजूदा टीम

मुंबई इंडियंस ने रोहित शर्मा (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, टिम डेविड, जोफ्रा आर्चर, जसप्रीत बुमराह, रमनदीप सिंह, तिलक वर्मा, ट्रिस्टन स्टब्स, देवल्ड ब्रेविस, अरशद खान, कुमार कार्तिकेय, अर्जुन तेंदुलकर, ऋतिक शौकीन, जेसन बेहरेनडोर्फ और आकाश मधवाल को रिटेन किया है। जबकि कीरोन पोलार्ड के साथ अनमोलप्रीत सिंह, आर्यन जुयाल, फैबियन एलेन, जयदेव उनादकट, मयंक मारकंडे, बासिल थंपी, डेनियल सैम्स, मुरुगन अश्विन, रिले मेरेडिथ, संजय यादव, राहुल बुद्धी और टाइमल मिल्स को रिलीज कर दिया है।

दिल्ली कैपिटल्स की वर्तमान टीम

दिल्ली कैपिटल्स की बात करें तो ऋषभ पंत (कप्तान), डेविड वार्नर, पृथ्वी शॉ, रिपल पटेल, रोवमैन पॉवेल, सरफराज खान, यश ढुल, मिशेल मार्श, ललित यादव, अक्षर पटेल, एनरिक नॉर्टजे, चेतन सकारिया, कमलेश नागरकोटी, खलील अहमद, लुंगी एंगिडी, मुस्तफिजुर रहमान, अमन खान, कुलदीप यादव, प्रवीण दुबे और विक्की ओस्तवाल को रिटेन किया गया है। वहीं, शार्दुल ठाकुर, टिम सेफर्ट, अश्विन हेब्बर, श्रीकर भरत और मनदीप सिंह को रिलीज कर दिया है।

सनराइजर्स हैदराबाद की वर्तमान टीम

सनराइजर्स हैदराबाद की मौजूदा टीम में राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम, अब्दुल समद, ग्लेन फिलिप्स, अभिषेक शर्मा, मार्को येनसन , वॉशिंगटन सुंदर, फजलाक फारुकी, कार्तिक त्यागी, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन और उमरान मलिक शामिल हैं। जबकि हैदराबाद ने कप्तान केन विलियमसन और निकोलस पूरन को रिलीज कर दिया है।

यह भी पढ़े – बेन स्टोक्स से लेकर सैम कुरेन तक, ऑक्शन में सबसे महंगे बिक सकते हैं ये 5 प्लेयर्स
राजस्थान रायल्स की वर्तमान टीम

राजस्थान रायल्स की वर्तमान टीम में संजू सैमसन (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शिमरोन हेटमायर, देवदत्त पडिक्कल, जोस बटलर, ध्रुव जुरेल, रियान पराग, प्रसिद्ध कृष्णा, ट्रेंट बोल्ट, ओबेद मैककॉय, नवदीप सैनी, कुलदीप सेन, कुलदीप यादव, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल और केसी करियप्पा शामिल हैं। जबकि अनुनय सिंह, कॉर्बिन बॉश, डेरिल मिशेल, जेम्स नीशम, करुण नायर, नाथन कूल्टर नाइल, आर वैन डेर डूसन, शुभम गढ़वाल और तेजस बरोका को रिलीज कर दिया गया है।

आरसीबी की मौजूदा टीम

आरसीबी की मौजूदा टीम में विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), दिनेश कार्तिक, ग्लेन मैक्सवेल, वनिन्दु हसरंगा, शाहबाज अहमद, हर्षल पटेल, डेविड विली, सुयश प्रभुदेसाई, रजत पाटीदार, अनुज रावत, फिन एलन, कर्ण शर्मा, महिपाल लोमर, मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड, सिद्धार्थ कौल और आकाश दीप शामिल हैं। वहीं जेसन बेहरेनडॉर्फ के साथ अनीश्वर गौतम, चामा मिलिंद, लवनित सिसोदिया और शेरफेन रदरफोर्ड को रिलीज कर दिया है।

लखनऊ सुपर जायंट्स की वर्तमान टीम

लखनऊ सुपर जायंट्स की वर्तमान टीम में केएल राहुल को फिर से कप्तान बनाते हुए आयुष बडोनी, करण शर्मा, मनन वोहरा, क्विंटन डी कॉक, मार्कस स्टोइनिस, कृष्णप्पा गौतम, दीपक हुड्डा, काइल मेयर्स, क्रुणाल पांड्या, अवेश खान, मोहसिन खान, मार्क वुड, मयंक यादव और रवि बिश्नोई को रिटेन किया गया है। जबकि लखनऊ ने वहीं एंड्रयू टाय, अंकित राजपूत, दुष्मंथा चमीरा, एविन लुईस, जेसन होल्डर, मनीष पांडे और शाहबाज नदीम को रिलीज किया है।

गुजरात टाइटंस की वर्तमान टीम

गुजरात टाइटंस की वर्तमान टीम में हार्दिक पांड्या (कप्तान), शुभमन गिल, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, साई सुदर्शन, रिद्धिमान साहा, मैथ्यू वेड, राशिद खान, राहुल तेवतिया, विजय शंकर, मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, प्रदीप सांगवान, दर्शन नालकांडे, जयंत यादव, आर साई किशोर और नूर अहमदी को रिटेन किया है। जबकि रहमानुल्लाह गुरबाज, लॉकी फर्ग्यूसन, डोमिनिक ड्रेक्स, गुरकीरत सिंह, जेसन रॉय और वरुण आरोन जैसे बड़े खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है।

पंजाब किंग्स ने 9 खिलाड़ियों को किया बाहर

पंजाब किंग्स ने शिखर धवन (कप्तान) समेत शाहरुख खान, जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, भानुका राजपक्षे, जितेश शर्मा, राज बावा, ऋषि धवन, लियाम लिविंगस्टोन, अथर्व ताएदे, अर्शदीप सिंह, बलतेज सिंह, नाथन एलिस, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर और हरप्रीत बराड़ को रिटेन किया है। जबकि कप्तान मयंक अग्रवाल समेत 9 खिलाड़ियों ओडियन स्मिथ, वैभव अरोरा, बेनी हॉवेल, इशान पोरेल, अंश पटेल, प्रेरक मांकड़, संदीप शर्मा और रितिक चटर्जी रिलीज कर दिया है।

यह भी पढ़े – वो लम्हा जब पूरा देश रोया

Hindi News/ Sports / Cricket News / IPL 2023 : कप्तानों के साथ कई दिग्गज बाहर, रिटेंशन से बदले समीकरण, देखें अब कैसी है आपकी फेवरेट टीम

ट्रेंडिंग वीडियो