धोनी की अनुपलब्धता की बीसीसीआई ने की पुष्टि
बीसीसीआई के एक अधिकारी ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि धोनी विंडीज दौरे पर नहीं जाएंगे। वह अगले दो महीने के लिए पैरामिलिट्री रेजिमेंट में समय बिताएंगे। उन्होंने इसकी जानकारी मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद और टीम के कप्तान विराट कोहली को भी दे दी है। धोनी के इस बयान से यह सारे कयास खत्म हो गए हैं कि वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने जा रहे हैं।
पहले ऐसी संभावना जताई जा रही थी कि विंडीज दौरे से कप्तान विराट कोहली को सीमित ओवरों की सीरीज में आराम दिया जा सकता है, लेकिन उन्होंने अब पूरे दौरे के लिए खुद को उपलब्ध बताया है। एमएसके प्रसाद की अध्यक्षता वाली चयन समिति इस दौरे पर कुछ खिलाड़ियों को आराम दे सकती है और खराब फॉर्म से गुजर रहे कुछ खिलाड़ियों को टीम से बाहर भी कर सकती है। विश्व कप जैसे लंबे और थकाऊ टूर्नामेंट के बाद तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार को शॉर्टर फॉर्मेट में आराम दिया जा सकता है। हालांकि बुमराह ने इस सीरीज में खेलने की इच्छा जाहिर की है। इन तेज गेंदबाजों की जगह खलील अहमद, नवदीप सैनी और आवेश खान में किसी दो को मौका मिल सकता है।
विश्व कप में खराब प्रदर्शन के बाद दिनेश कार्तिक और केदार जाधव को टीम से बाहर किया जा सकता है और इनकी जगह शुभमान गिल, मयंक अग्रवाल और श्रेयस अय्यर को मौका दिया जा सकता है। इसके अलावा महेंद्र सिंह धोनी के अनुपलब्ध होने की वजह से पहले विकेटकीपर के तौर पर ऋषभ पंत का चुना जाना तय माना जा रहा है। दूसरे विकेटकीपर के तौर पर संजू सैमसन और ईशान किशन में से कोई एक जा सकता है, जो लंबे समय से घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।
विंडीज दौरा तीन अगस्त से लेकर तीन सितंबर तक चलेगा। इस दौरे पर भारत को तीन टी-20, तीन वनडे और दो टेस्ट मैच खेलने है।