यह घटना 10वें ओवर के बाद हुई, जब कोहली के हाथ में गेंद थी और उन्होंने अपना रास्ता बदला और कोंस्टास के कंधे से टकरा गए, जिसे कोंस्टास ने नापसंद किया और उनके साथ कुछ शब्दों का आदान-प्रदान किया। कोंस्टास के सलामी जोड़ीदार उस्मान ख्वाजा और मैदानी अंपायर माइकल गॉफ तुरंत स्थिति को शांत करने के लिए आए। कोहली-कोंस्टास के कंधे से टकराने को देखकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग नाखुश हो गए। हालांकि आईसीसी ने एक्शन ले लिया है और कोहली को 3 लाख का नुकसान हो गया है। अब सवाल ये है कि आखिरी भारतीय खिलाड़ियों को एक टेस्ट मैच के लिए कितनी रमक मिलती है।
भारतीय खिलाड़ियों की मैच फीस
भारतीय क्रिकेट बोर्ड टीम इंडिया के लिए टेस्ट खेलने वाले एक खिलाड़ी को एक मैच के लिए 15 लाख रुपए देता है। हालांकि यशस्वी जायसवाल को इस साल 45 लाख रुपए एक मैच के लिए मिलेंगे तो विराट कोहली को सिर्फ 15 लाख रुपए मिलेंगे। ऐसे इसलिए है क्योंकि BCCI ने ये भी प्रवधान रखा है कि अगर एक साल में कोई भी खिलाड़ी 75 प्रतिशत से ज्यादा मैच खेलता है तो उसे 45 लाख रुपए मिलते हैं। मेलबर्न टेस्ट को लेकर जायसवाल का यह 15वां टेस्ट है और भारत ने इस साल 15 टेस्ट मैच खेले हैं। ऐसे में उनका 100 प्रतिशत का रिकॉर्ड रहा है। दूसरी ओर कोहली ने 15 में से 10 मैच ही खेले हैं तो 75 प्रतिशत से कम हैं, इसलिए कोहली को 15 लाख एक मैच की फीस मिलेगी तो जायसवाल को 45 लाख रुपए मिलेंगे।