इतनी सीरीज खेलेगी Indian Cricket Team –
साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज में भारत के सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है, जिसमें विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और रोहित शर्मा शामिल है। युवाओं से सजी टीम की कमान केएल राहुल (KL Rahul) के ऊपर है, जबकि उप कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) बनाए गए हैं। इस सीरीज के 5 मैच कुछ इस प्रकार हैं पहला मैच (दिल्ली, 9 जून), दूसरा मैच (कटक, 12 जून), तीसरा टी20 (विशाखापत्तनम, 14 जून), चौथा टी20 (राजकोट, 17 जून) और आखिरी टी20 मैच (बेंगलुरु, 19 जून) में खेला जाएगा।
साउथ अफ्रीका के सीरीज खत्म होने के बाद टीम इंडिया इंग्लैंड के लिए उड़ान भरेगी। टीम इंडिया 1 जुलाई से इंग्लैंड के खिलाफ पांचवा रीशेड्यूल टेस्ट मैच खेलेगी जो पिछले साल कोविड की वजह से स्थगित हो गया था। इसके बाद 7, 9 और 10 जुलाई को इंग्लैंड के खिलाफ 3 ट्वेंटी-20 मैच होंगे। 12 जुलाई से तीन मैचों की वनडे सीरीज भी शुरू होगी जो 17 जुलाई तक चलेगी। इसके बाद टीम इंडिया आयरलैंड दौरे पर जाएगी, जहां वह 2 T20 मैच खेलेगी। सूत्रों के हवाले से खबर है कि आयरलैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज में भी सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है।
इंग्लैंड आयरलैंड दौरा समाप्त करने के बाद भारत वहां से सीधे वेस्टइंडीज पहुँचेगी। वेस्टविंडीज दौरे पर टीम इंडिया को 3 वनडे और 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। हालांकि यह सीरीज कब होगी, इसकी घोषणा नहीं हुई है। अगर स्लॉट मिलता है तो यह सीरीज जुलाई और अगस्त के महीने में हो सकती है।
Asia Cup 2022 में आमने-सामने होंगे भारत पाकिस्तान –
बता दें कि अगर Asia Cup 2022 अगस्त और सितंबर में खेला गया तो भारतीय टीम पाकिस्तान के साथ दो-दो हाथ करती हुई नजर आएगी। एशिया कप मैनेजमेंट T20 वर्ल्ड कप 2022 को ध्यान में रखते हुए इस बार भी एशिया कप को T20 फॉर्मेट में करवाने की सोच सकता है। इस टूर्नामेंट की मेजबानी श्रीलंका के पास है, लेकिन आर्थिक संकट के चलते श्रीलंका की मेजबानी खतरे में पड़ गई है। एशिया कप में भारत कम से कम पांच मैच खेलेगा और ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान से भिड़ने के अलावा नॉकआउट में भी भारत का सामना पाकिस्तान से हो सकता है।
T20 World Cup 2022 में भिड़ेंगे India Pakistan –
एशिया कप 2022 के बाद इंडियन क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरेगी। यहां तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेले जा सकती है, लेकिन अभी बीसीसीआई (BCCI) और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में T20 वर्ल्ड कप 2022 खेला जाएगा, यह क्रिकेट टूर्नामेंट 16 अक्टूबर से शुरू 13 नवंबर के बीच होगा। जहां भारत को सुपर 12 में साउथ अफ्रीका, पाकिस्तान, बांग्लादेश और दो क्वालीफायर टीमों के साथ रखा गया है। यहां पर भारत का सामना चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से होगा।
ये भी पढ़ें – जानें कौन है Deepak Chahar की मंगेतर जया भारद्वाज, जिसके साथ आज लेंगे सात फेरे