scriptINDW vs AUSW 1st ODI Live Streaming: भारत के सामने ऑस्ट्रेलिया को हराने की कड़ी चुनौती, जानें कब और कहां खेला जाएगा पहला वनडे | India women vs Australia women 1st ODI Live Streaming, Preview, squads and all you need to know about AUS v IND WODIs | Patrika News
क्रिकेट

INDW vs AUSW 1st ODI Live Streaming: भारत के सामने ऑस्ट्रेलिया को हराने की कड़ी चुनौती, जानें कब और कहां खेला जाएगा पहला वनडे

India women vs Australia women 1st ODI: भारत महिला और ऑस्ट्रेलिया महिला के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला वनडे 5 दिसंबर, दिन गुरुवार को भारतीय समयानुसार सुबह 8ः50 बजे किया जाएगा।

नई दिल्लीDec 04, 2024 / 03:58 pm

satyabrat tripathi

India women vs Australia women: भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीमों के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज शुरू होने जा रही है। यह सीरीज 2022-2025 आईसीसी महिला चैंपियनशिप (2022–2025 ICC Women’s Championship) का हिस्सा है। इस सीरीज में भारतीय महिला क्रिकेट की अगुआई हरमनप्रीत कौर कर रही हैं, जबकि चोट से जूझ रही नियमित कप्तान ऐलिसा हीली की जगह ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम का नेतृत्व ताहलिया मैक्ग्रा कर रही है।

भारत महिला vs ऑस्ट्रेलिया महिला हेड टू हेड रिकॉर्ड

भारतीय महिला क्रिकेट टीम को हमेशा से ऑस्ट्रेलिया से कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ा है। पिछली बार ऑस्ट्रेलिया ने अपने घरेलू मैदान पर भारत को तीन मैचों की सीरीज में 2-1 से हराया था। वहीं, अगर ओवरऑल रिकॉर्ड पर नजर डाले तो ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम का पलड़ा भारी है। भारत महिला और ऑस्ट्रेलिया महिला के बीच अब तक कुल 53 वनडे खेले गए हैं। इन मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया ने 43 में जीत दर्ज की है, जबकि 10 मुकाबलों में हार मिली है। हालाकि वर्तमान में भारतीय महिला क्रिकेट टीम शानदार फॉर्म में है। उसने पिछले महीने ही अपने घरेलू मैदान पर महिला T20 विश्वकप विजेता न्यूजीलैंड को वनडे सीरीज में 2-1 से हराया था।
पढ़ें: SA vs PAK T20 Series 2024: टी20 सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका की टीम का ऐलान, मार्करम की जगह यह खिलाड़ी बना कप्तान

भारत महिला और ऑस्ट्रेलिया महिला के बीच पहला वनडे कब खेला जाएगा?

भारत महिला और ऑस्ट्रेलिया महिला के बीच पहला वनडे मैच ब्रिस्बेन के ऐलन बॉर्डर फील्ड में 5 दिसंबर, दिन गुरुवार को भारतीय समयानुसार सुबह 8ः50 बजे खेला जाएगा।

भारत महिला और ऑस्ट्रेलिया महिला के बीच पहले वनडे मैच का प्रसारण किस चैनल पर किया जाएगा

भारत महिला और ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के बीच पहले वनडे मैच का प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी हॉटस्टार पर होगी।

दोनों टीम इस प्रकार हैं-

भारत महिला – हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, उमा छेत्री, हरलीन देयोल, ऋचा घोष, तेजल हसाबनिस, मिन्नू मनी, प्रिया मिश्रा, प्रिया पूनिया, अरूंधति रेड्डी, जेमिमा रोड्रिग्स, तितास साधू, दीप्ति शर्मा, रेणुका सिंह ठाकुर, साइमा ठाकुर, राधा यादव ।
यह भी पढ़ें: IND vs AUS 2nd Test: आंधी-तूफान और बारिश बिगाड़ सकते हैं पिंक बॉल टेस्ट का मजा, एडिलेड के मौसम को लेकर बड़ा अपडेट

ऑस्ट्रेलिया महिला- ताहलिया मैकग्रा (कप्तान), एश्ले गार्डनर, डार्सी ब्राउन, किम गार्थ, अलाना किंग, फोबे लिचफील्ड, सोफी मोलिनू, बेथ मूनी, एलिसे पैरी, मेगान शट, अनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वोल, जॉर्जिया वेयरहैम।

Hindi News / Sports / Cricket News / INDW vs AUSW 1st ODI Live Streaming: भारत के सामने ऑस्ट्रेलिया को हराने की कड़ी चुनौती, जानें कब और कहां खेला जाएगा पहला वनडे

ट्रेंडिंग वीडियो