scriptIND vs ZIM Playing 11: राहुल त्रिपाठी कर सकते हैं डेब्यू , संजू सैमसन समेत इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका | India vs zimbabwe 1st ODI playing 11 team prediction rahul tripathi sanju samson dream 11 | Patrika News
क्रिकेट

IND vs ZIM Playing 11: राहुल त्रिपाठी कर सकते हैं डेब्यू , संजू सैमसन समेत इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका

IND vs ZIM 1st ODI Dream11 Team: भारत और जिंबाब्वे के बीच यह मुक़ाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 12 बजकर 45 मिनट पर शुरू होगा। भारतीय टीम की अगुवाई केएल राहुल करेंगे जबकि जिंबाब्वे की कमान विकेटकीपर बल्लेबाज रेजिस चकाब्वा के हाथों में होगी।

Aug 18, 2022 / 09:53 am

Siddharth Rai

ind_zim.png

India vs zimbabwe playing 11 team prediction: भारत और जिम्बाब्वे के बीच खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुक़ाबला आज दोपहर 12.45 बजे से हरारे स्पोर्ट्स क्लब मैदान पर खेला जाएगा। यह सीरीज केएल राहुल की अगुयाई में खेली जाएगी। भारत ने हालही में वेस्टइंडीज और इंग्लैंड में शानदार प्रदर्शन किया है। ऐसे में अपनी इस फॉर्म को जारी रखते हुए टीम यहां विजयी आगाज करना चाहेगी।

छह साल बाद, राहुल टीम के कप्तान के रूप में हरारे पहुंचे हैं। ऐसे में यह सीरीज उनके लिए काफी अहम है। चोट के चलते वे आईपीएल के बाद से मैदान में नहीं उतरे हैं। वहीं राहुल के साथ-साथ दीपक चाहर के लिए भी महत्वपूर्ण होगा। विशेष रूप से अक्टूबर-नवंबर में आने वाले टी20 विश्व कप और उससे पहले एशिया कप के लिए सबकी निगाहें उन पर ही होंगी। राहुल की तरह चाहर को आखिरी बार फरवरी में वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 मैच में खेलते देखा गया था। श्रृंखला के दौरान लगी चोट के कारण उन्हें बाहर होना पड़ा था।

जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे मैच राहुल और चाहर दोनों को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करने का बेहतरीन अवसर देता है। खासकर बैक-टू-बैक एक्शन के साथ। राहुल को वनडे में नंबर पांच बल्लेबाज के रूप में सफलता मिली है और यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या वह उसी स्थिति में बल्लेबाजी करने आते हैं या शीर्ष क्रम पर उतरते हैं, जैसा कि वह टेस्ट और टी20 में बल्लेबाजी करते हैं।

यह भी पढ़ें

नहीं थम रहा चेतेश्वर पुजारा का बल्ला, लगातार दो शतक के बाद फिर खेली ताबड़तोड़ पारी


शिखर धवन, शुभमन गिल, संजू सैमसन, मोहम्मद सिराज, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, ईशान किशन और आवेश खान जैसे अन्य खिलाड़ी हाल के मैचों में अपना प्रभावशाली प्रदर्शन जारी रखना चाहेंगे। दूसरी ओर, जिम्बाब्वे आत्मविश्वास से भरा हुआ है और टी20 और वनडे मैचों में बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज जीत के दम पर भारत के खिलाफ सीरीज में आ रहा है। भारत के खिलाफ सीरीज उन्हें यह देखने का मौका देगी कि वे वनडे क्रिकेट में मजबूत टीमों के खिलाफ कहां खड़े हैं। वे 2023 वनडे विश्व कप सुपर लीग के लिए कुछ महत्वपूर्ण अंक हासिल करना चाहेंगे।

बल्लेबाजी में, उनका नेतृत्व उनके स्टाइलिश आलराउंडर सिकंदर रजा ने किया, जिन्होंने लगातार मैचों में 304 और 291 के सफल लक्ष्य का पीछा करते हुए नाबाद शतक (135 और 117) बनाए। हालांकि जिम्बाब्वे क्रेग एर्विन, ब्लेसिंग मुजरबानी, तेंदई चतरा, वेलिंगटन मसाकाद्जा और सीन विलियम्स अलग-अलग कारणों से अनुपलब्ध हैं। जिम्बाब्वे ने दिखाया है कि वे सामने वाली टीमों को चुनौती देने की क्षमता रखते हैं। वहीं, घर में 24 मैचों में भारत पर अपनी पांचवीं वनडे जीत हासिल करने की कोशिश करेंगे।

यह भी पढ़ें

धवन के पास टॉप 10 में जगह बनाने का शानदार मौका, बाबर पहले पायदान पर बरकरार


संभावित प्लेइंग 11 –
भारत: केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, संजू सैमसन, दीपक हुडा, राहुल त्रिपाठी, अक्षर पटेल, दीपक चाहर, कुलदीप यादव, मुहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।

जिम्बाब्वे: रेजिस चकाभवा (कप्तान), तदिवानाशे मारुमनी, ताकुदज्वानाशे कैतानो, इनोसेंट काया, वेस्ले मधेवेरे, सिकंदर रज़ा, टोनी मुन्योंगा, ल्यूक जोंगवे, ब्रैड इवांस, विक्टर न्याउची, तनाका चिवंगा।

दोनों टीमें इस प्रकार हैं-
भारतीय टीम: केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन (उपकप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर और शाहबाज अहमद।
जिम्बाब्वे टीम: रेजिस चकाब्वा (कप्तान), तनाका चिवांगा, ब्रैडली इवांस, ल्यूक जोंगवे, रयान बर्ल, इनोसेंट काया, कैटानो ताकुदजवानाशे, क्लाइव मडांडे, वेस्ले मधेवेरे, तदीवानाशे मारुमनी, जॉन मसारा, टोनी मुनयोंगा, रिचर्ड नगारवा, विक्टर न्याउची, सिकंदर रजा, मिल्टन शुंबा और डोनाल्ड तिरिपानो।

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs ZIM Playing 11: राहुल त्रिपाठी कर सकते हैं डेब्यू , संजू सैमसन समेत इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका

ट्रेंडिंग वीडियो