श्रीलंका की धरती पर आज एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच भिड़ंत होगी। ये महामुकाबला कैंडी के पल्लेकेले क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समयानुसार, आज दोपहर 3 बजे से खेला जाएगा। एशिया कप में पाकिस्तान ने शानदार आगाज करते हुए नेपाल के खिलाफ 238 रनों से बड़ी जीत दर्ज की थी, लेकिन आज का मुकाबला उसके लिए आसान नहीं होने वाला।
बाबर आजम जबरदस्त फॉर्म में
पाकिस्तान के कप्तान बाबार आजम ने नेपाल के खिलाफ मैच में शानदार शतकीय पारी खेली थी। उन्होंने 132 गेंद का सामना करते हुए 151 रन बनाए थे। बाबर की उस पारी में सबसे खास बात ये थे कि उनके बल्ले से आखिरी 50 रन महज 20 गेंद पर आए थे।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पहली ट्रांसजेडर की एंट्री, जानें कौन है लड़के से लड़की बनी ये खिलाड़ी
वहीं, मिडिल ऑर्डर में इफ्तिखार अहमद ने भी 71 गेंद पर शतक लगाकर पाकिस्तान को मजबूत स्थिति में पहुंचाया था। पाकिस्तान के सभी गेंदबाज भी उस मैच में शानदार फॉर्म में दिखे थे। नेपाल के खिलाफ शादाब ने चार, शाहीन और रउफ ने 2-2, नसीम और नावाज ने 1-1 विकेट लिया था।
भारत के खिलाफ पाकिस्तान की प्लेइंग 11
फखर जमां, इमाम उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), आगा सलमान, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, हारिस रउफ और शाहीन अफरीदी।