scriptIND vs NZ Series : कोच वीवीएस लक्ष्मण बने हार्दिक पंड्या के फैन, बोले- पांड्या जबरदस्त कप्तान | india vs new zeland t20 series vvs laxman statement on hardik pandya captaincy | Patrika News
क्रिकेट

IND vs NZ Series : कोच वीवीएस लक्ष्मण बने हार्दिक पंड्या के फैन, बोले- पांड्या जबरदस्त कप्तान

VVS Laxman : भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच शुक्रवार को वेलिंग्टन में खेला जाएगा। न्यूजीलैंड दौरे पर गई भारतीय टीम के मुख्य कोच की भूमिका निभा रहे वीवीएस लक्ष्मण ने कहा कि न्यूजीलैंड खिलाफ टी20 मैचों में आक्रामक क्रिकेट खेलने की आवश्यकता है। इसके साथ ही उन्होंने टी20 भारतीय टीम के कार्यवाहक कप्तान हार्दिक पांड्या की भी जमकर तारीफ की।

Nov 17, 2022 / 02:08 pm

lokesh verma

india-vs-new-zeland-t20-series-vvs-laxman-statement-on-hardik-pandya-captaincy.jpg

कोच वीवीएस लक्ष्मण बने हार्दिक पंड्या के फैन, बोले- पांड्या जबरदस्त कप्तान।

India vs New Zeland T20 Series : भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज के तहत शुक्रवार को पहला मुकाबला खेला जाएगा। न्यूजीलैंड दौरे पर गई भारतीय टीम के मुख्य कोच की भूमिका वीवीएस लक्ष्मण निभा रहे हैं। वहीं, राहुल द्रविड़ को टी20 वर्ल्ड के बाद आराम दिया गया है। वीवीएस लक्ष्मण ने कहा है कि टीम को न्यूजीलैंड खिलाफ टी20 मैचों में आक्रामक क्रिकेट खेलने की आवश्यकता है। हालांकि उन्होंने यह भी माना कि भारत के युवा बल्लेबाजों को मैच की समझ और परिस्थितियों के हिसाब से खेल नीति को बदलने की जरूरत होगी। इसके साथ ही उन्होंने टी20 भारतीय टीम के कार्यवाहक कप्तान हार्दिक पांड्या की भी जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि हार्दिक पांड्या इस फॉर्मेट के जबरदस्त कप्तान हैं।
वेलिंग्टन में पहले टी20 से पूर्व लक्ष्मण ने गुरुवार को कहा कि टी20 क्रिकेट में आक्रामक खेल बहुत जरूरी है और हमारे पास ऐसे खिलाड़ी मौजूद हैं, जो खुद को स्वतंत्र रूप में व्यक्त कर सकें। कप्तान हार्दिक पांड्या और मेरा संदेश यही है कि आक्रामक खेलिये, लेकिन परिस्थितियों को भी सम्मान दीजिए। रोहित शर्मा, के एल राहुल और विराट कोहली का शीर्ष क्रम भले ही यहां मौजूद नहीं, लेकिन जो हैं उन्हें भी टी20 का खासा अनुभव है।

‘भारत के पास चयन के लिए कई विकल्प’

उन्होंने कहा कि आज कल बहुत ज्यादा क्रिकेट खेला जाता है। ऐसे में भारत बहुत भाग्यशाली है कि चयन के लिए इतने खिलाड़ी मौजूद हैं। टीम प्रबंधन और चयन समिति के लिए आपको खिलाड़ियों को शारीरिक और मानसिक तौर पर ताजा रखने के लिए नियमित ब्रेक देने पड़ते हैं। भारत के पास ऐसे कई विकल्प मौजूद हैं। आगे चलकर मुझे लगता है आपको सफेद गेंद क्रिकेट में विशेषज्ञों को चुनना होगा। आप टी20 के विशेषज्ञों को खेलते देखेंगे, लेकिन तब भी चयनकर्ताओं को खिलाड़ियों को विश्राम देना होगा।

यह भी पढ़े – टीम इंडिया की आलोचना पर भड़के हार्दिक पांड्या, माइकल वॉन को दिया करारा जवाब

‘पहली बार कप्तानी में आईपीएल का खिताब दिलवाना छोटी बात नहीं’

इस दौरान वीवीएस ने हार्दिक पांड्या की कप्तानी की तारीफ की। उन्होंने कहा कि हार्दिक एक जबरदस्त कप्तान हैं। हमने देखा उन्होंने गुजरात के साथ क्या किया? आईपीएल जैसे बड़े मंच पर पहली बार कप्तानी करते हुए एक टीम को जीत दिलवाना कोई छोटी बात नहीं है। मैंने उनके साथ आयरलैंड सीरीज में समय बिताया है। वह रणनीतिक तौर पर मजबूत तो हैं ही, साथ में स्वभाव से शांत और स्थिर हैं जो कप्तानी के लिए अनिवार्य है।

उन्होंने कहा कि इसके अलावा उनकी ड्रेसिंग रूम में मौजूदगी और उनकी कार्य प्रणाली शानदार हैं। वह खिलाड़ियों के कप्तान हैं। कोई भी खिलाड़ी उनके पास आकर खुलकर बात कर सकता है। वह मिसाल से फील्ड पर और उसके बाहर लीड करते हैं और मुझे यह बात बहुत पसंद है।

यह भी पढ़े – भारत बनाम न्यूजीलैंड टी20 में कौन किस पर भारी? यहां देखें अभी तक के आंकड़े

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs NZ Series : कोच वीवीएस लक्ष्मण बने हार्दिक पंड्या के फैन, बोले- पांड्या जबरदस्त कप्तान

ट्रेंडिंग वीडियो