क्रिकेट

IND vs AUS 4th Test : दर्शकों ने MCG में रचा नया इतिहास, टूटा 88 साल पुराना रिकॉर्ड

India vs australia: बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के इस चौथे टेस्ट मैच में पांच दिन के खेल में 3,51,104 दर्शक मैदान पर पहुंचे, जो ऑस्ट्रेलिया में किसी भी टेस्ट मैच के लिए सबसे ज्यादा है।

नई दिल्लीDec 30, 2024 / 03:42 pm

satyabrat tripathi

India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच ने दर्शकों की उपस्थिति के मामले में नया रिकॉर्ड बना दिया है। दरअसल, ऐतिहासिक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में इस मैच ने 1936-37 में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच हुए छह दिन के टेस्ट मैच का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
दरअसल, बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के इस चौथे टेस्ट मैच में पांच दिन के खेल में 3,51,104 दर्शक मैदान पर पहुंचे, जो ऑस्ट्रेलिया में किसी भी टेस्ट मैच के लिए सबसे ज्यादा है। इससे पहले 1936-37 में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच मैच के दौरान कुल 3,50,534 दर्शक मैच देखने आए थे।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर अपने आधिकारिक अकाउंट पर लिखा, “मेलबर्न, आपका धन्यवाद। एक नया ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट रिकॉर्ड, एक MCG रिकॉर्ड और इतिहास रच दिया गया है।

यह भी पढ़ें

रोहित शर्मा ने संन्यास को लेकर दिया बड़ा बयान, क्‍या सिडनी टेस्‍ट खेलेंगे?

मैच के पहले दिन 87,242 दर्शकों ने स्टेडियम में मैच देखा, जो बॉक्सिंग डे टेस्ट में एक दिन के खेल के लिए सबसे ज्यादा है। तीसरे दिन 83,073 दर्शक आए, जो इस दिन के लिए नया रिकॉर्ड है। स्टेडियम में इतनी भारी भीड़ के कारण स्टाफ को व्यवस्था को संभालने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी
वहीं, भारत से आए फैंस की संख्या ने स्टेडियम को त्योहार जैसा माहौल बना दिया है। इससे पहले बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए सबसे ज्यादा दर्शकों का रिकॉर्ड 2013-14 की एशेज सीरीज में था। उस दौरान कुल 2,71,865 लोग आए थे। भारत और ऑस्ट्रेलिया के इस टेस्ट मैच के हर दिन में दर्शकों की बढ़ती संख्या ने इसे यादगार और ऐतिहासिक बना दिया है।

भारत टेस्ट सीरीज में पिछड़ा

मेलबर्न टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को जीत के लिए 340 रन का लक्ष्य दिया था, लेकिन मेहमान टीम 5वें दिन 155 रन पर ढेर हो गई। नतीजन ऑस्ट्रेलिया ने यह मुकबला 184 रन से जीत लिया। मेलबर्न टेस्ट मैच की दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल (84 रन) और ऋषभ पंत (30) को छोड़कर कोई भी भारतीय बल्लेबाज दहाई के आंकड़े को छू नहीं सका। कप्तान रोहित शर्मा 9 रन, विराट कोहली 5 रन, रवींद्र जडेजा 2 रन, नीतीश कुमार रेड्डी 1 रन, आकाशदीप 7 रन बनाए, जबकि वाशिंगटन सुंदर 5 रन बनाकर नाबाद रहे। केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज तो खाता भी नहीं खोल सके।
पढ़ें- WTC Final Scenario: भारत के पास अब भी है WTC फ़ाइनल में पहुंचने का मौका, बस सिडनी टेस्ट में करना होगा ये काम, पढ़ें पूरा समीकरण

मेलबर्न में जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने पांच टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 2-1 की बढ़त कायम कर ली है। अब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला सिडनी में 3 जनवरी 2024 से शुरू होगा।

#BGT2025 में अब तक

IND vs AUS 5th Test: सिडनी टेस्ट को लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर का बड़ा बयान, भारत में ऐसा होता तो मच जाता हंगामा

IND vs AUS: सिडनी में ऐसी बल्लेबाजी देख सचिन तेंदुलकर हुए गदगद, भारतीय खिलाड़ी के लिए कह दी बड़ी बात

IND vs AUS: सिर्फ रोहित शर्मा नहीं इन पांच खिलाड़ियों ने किया भारतीय टीम का बंटाधार, सीरीज हारे तो हो जाएगी टीम से छुट्टी

रोहित शर्मा को लेकर फरहान अख्तर ने किया भावुक पोस्ट, कहा – अपने आप से पूछें…

ऋषभ पंत ने सिडनी टेस्‍ट में 29 गेंदों पर अर्धशतक जड़ रचा इतिहास, बनाया ये रिकॉर्ड

IND vs AUS, 5th Test, Day 2 Highlights: दूसरी पारी में भी भारत का बुरा हाल 141 पर खोये 6 विकेट, ऑस्ट्रेलिया पर बनाई 145 रन की लीड

Virat Kohli vs Scott Boland: कोहली से नहीं छोड़ी जा रही ऑफ स्टम्प के बाहर की गेंद, बोलैंड के सामने कांपने लगते हैं पैर! बेहद शर्मनाक है रिकॉर्ड

Jasprit Bumrah Injury: जसप्रीत बुमराह पहली बार नहीं हुए इंजर्ड, चोटों के चलते छोड़ने पड़े ये बड़े टूर्नामेंट

IND vs AUS: ऑस्‍ट्रेलिया की पहली पारी 181 रन पर ढेर, भारत को मिली 4 रन की बढ़त

Jasprit Bumrah Injured: सिडनी टेस्‍ट के बीच भारत को बड़ा झटका, चोटिल जसप्रीत बुमराह को ले जाया गया हॉस्पिटल

संबंधित विषय:

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs AUS 4th Test : दर्शकों ने MCG में रचा नया इतिहास, टूटा 88 साल पुराना रिकॉर्ड

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.