उमरान मलिक को भी मिलेगा मौका
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे वनडे में चाइनामैन स्पिन गेंदबाज कुलदीप यादव भी कुछ खास नहीं कर सके थे। उन्होंने एक ओवर में जहां 12 रन लुटाए थे तो बल्लेबाजी में महज चार रन बनाकर आउट हो गए थे। ऐसे में करो या मरो के मुकाबले में रोहित शर्मा उनके स्थान पर 150 किलोमीटर की रफ्तार से गेंदबाजी करने वाले उमरान मलिक को मौका दे सकते हैं।
यह भी पढ़े – महज 83 मिनट में सबसे तेज शतक लगाकर इस बल्लेबाज ने रचा इतिहास
पटेल का भी बाहर होना तय
रोहित शर्मा प्लेइंग इलेवन में तीसरा बदलाव लेफ्ट आर्म स्पिनर अक्षर पटेल को ड्रॉप कर सकते हैं, क्योंकि जडेजा के रूप में पहले से ही प्लेइंग इलेवन में लेफ्ट आर्म स्पिनर मौजूद है। जडेजा और पटेल के साथ होने से टीम को गेंदबाजी में वैराइटी नहीं मिलती है। रोहित शर्मा तीसरे वनडे की प्लेइंग इलेवन में अक्षर पटेल को बाहर करते हुए वॉशिंगटन सुंदर को मौका दे सकते हैं। सुंदर घातक ऑफ स्पिनर के साथ निचले क्रम में शानदार बल्लेबाजी करते हैं।
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद शमी, उमरान मलिक और मोहम्मद सिराज।
यह भी पढ़े – WPL में आज मुंबई और बैंगलोर के बीच होगी भिड़ंत, देखें संभावित प्लेइंग इलेवन