scriptIND vs AFG: बारबाडोस में भारत ने आज तक नहीं जीता एक भी मैच, कहीं भारी न पड़ जाये अफगानिस्तान | India vs Afghanistan Super 8 t20 world cup 2024 Kensington Oval Bridgetown Barbados India Record head to head | Patrika News
क्रिकेट

IND vs AFG: बारबाडोस में भारत ने आज तक नहीं जीता एक भी मैच, कहीं भारी न पड़ जाये अफगानिस्तान

केनिंग्सटन ओवल मैदान पर 14 साल पहले 2010 में भारत ने ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टी20 मुक़ाबले खेले थे और दोनों ही मुक़ाबले महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने हारे थे।

नई दिल्लीJun 20, 2024 / 01:23 pm

Siddharth Rai

India vs Afghanistan, T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर 8 के ग्रुप 2 का पहला मुक़ाबला भारत और अफगानिस्तान के बीच खेला जाएगा। बारबाडोस की राजधानी ब्रिजटाउन के केनिंग्सटन ओवल मैदान पर खेले जाने वाले इस मैच में भारतीय टीम अफगानिस्तान को हल्के में लेने की गलती नहीं करेगा। बारबाडोस में भारतीय टीम का रिकॉर्ड बेहद खराब है। यहां टीम ने आज तक एक भी टी20 मुक़ाबला नहीं जीता है।
भारतीय टीम ने इस मैदान में दो टी20 मुक़ाबले खेले हैं और दोनों में ही उन्हें हार का सामना करना पड़ा है। यहां 14 साल पहले 2010 में ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टी20 मुक़ाबले खेले गए थे और दोनों ही मुक़ाबले महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने हारे थे।

टी20 में भारत-अफगान के बीच हेड-टु-हेड
कुल टी20 मैच: 8
भारत जीता: 7
अफगानिस्तान जीता: 0
बेनतीजा: 1

ब्रिजटाउन के केनिंग्सटन ओवल मैदान पर भारतीय टीम ने अपना पहला मैच टी20 वर्ल्ड कप 2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। 7 मई 2010 को खेले गए इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 49 रन से हराया था। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 185 रनों का लक्ष्य रखा था। जिसके जवाब में भारत मात्र 135 रन पर ढेर हो गया था। दिलचस्प बात यह है की तब रोहित शर्मा ने उस मैच में 46 गेंद पर नाबाद 79 रन ठोके थे।
इस मैदान पर भारत ने दूसरा मुक़ाबला मेजबान वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। 9 मई 2010 को खेले गए इस मैच में करेबियाई टीम ने भारत को 14 रनों से हराया था। वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 170 रनों का लक्ष्य दिया था। जवाब में भारतीय टीम मात्र 155 रन ही बना पाई थी। इस हार के बाद टीम टी20 वर्ल्ड कप 2010 से बाहर हो गई थी।

Hindi News/ Sports / Cricket News / IND vs AFG: बारबाडोस में भारत ने आज तक नहीं जीता एक भी मैच, कहीं भारी न पड़ जाये अफगानिस्तान

ट्रेंडिंग वीडियो