scriptवेस्‍इंडीज से हारने के बाद टीम इंडिया पर भड़के वेंकटेश प्रसाद, कह डाली बड़ी बात | india tour of west inidies venkatesh prasad launches all out attack on ordinary india cricket team | Patrika News
क्रिकेट

वेस्‍इंडीज से हारने के बाद टीम इंडिया पर भड़के वेंकटेश प्रसाद, कह डाली बड़ी बात

Venkatesh Prasad on Team India : भारत के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने वेस्‍टइंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में मिली हार के बाद भारतीय टीम पर तीखा हमला बोला है। प्रसाद ने दावा किया कि भारतीय टीम एक साधारण टीम रही है। खासतौर पर सीमित ओवरों के फॉर्मेट में।

Jul 31, 2023 / 10:18 am

lokesh verma

india-tour-of-west-inidies-venkatesh-prasad-launches-all-out-attack-on-ordinary-india-cricket-team.jpg

वेस्‍इंडीज से हारने के बाद टीम इंडिया पर भड़के वेंकटेश प्रसाद।

Venkatesh Prasad on Team India : आईसीसी वनडे वर्ल्‍ड कप 2023 की तैयारियों को लेकर भारत के लिए वेस्‍टइंडीज के दौरे को काफी महत्‍वपूर्ण माना जा रहा है। लेकिन, टीम इंडिया को दूसरे ही वनडे में ही वर्ल्‍ड कप में क्‍वालीफाई नहीं करने वाली कैरेबियाई टीम के हाथों हार का सामना करना पड़ा है। भारत के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने इस हार के बाद भारतीय टीम पर भड़कते हुए तीखा हमला बोला है।

एशिया कप 2022, आईसीसी टी20 वर्ल्‍ड कप 2022 और फिर आईसीसी डब्ल्यूटीसी 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली हार से भारतीय टीम पर सवाल उठ रहे हैं। वहीं, अब वेस्टइंडीज जैसी कमजोर टीम के खिलाफ मिली करारी हार से हर कोई दुखी है। इसी बीच पूर्व क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद ने दावा किया कि भारतीय टीम एक साधारण टीम रही है। खासतौर पर सीमित ओवरों के फॉर्मेट में।

प्रसाद ने लिया आड़े हाथ

प्रसाद ने कहा कि टेस्ट क्रिकेट को छोड़ दें भारतीय टीम पिछले कुछ समय से अन्य दोनों फॉर्मेट में बेहद साधारण रही है। दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज हारेे। पिछले दो टी20 वर्ल्‍ड कप में भी खराब प्रदर्शन रहा। उन्‍होंने कहा कि पैसे और ताकत के बाद भी हम औसत दर्जे का प्रदर्शन करने के आदी हो गए हैं और चैंपियन टीमों से तो कोसों दूर हैं। हर टीम जीत के लिए खेलती है, वहीं टीम इंडिया भी ऐसा ही करती है, लेकिन, उनका दृष्टिकोण और रवैया समय के साथ खराब प्रदर्शन का कारक है।

यह भी पढ़ें

लाबुशेन से इंग्लैंड टीम के समर्थक ने कहा कुछ ऐसा कि हो गई भिड़ंत, देखें वीडियो


अब सबकी नजरें तीसरे वनडे पर

बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मुकाबलों की वनडे सीरीज में दोनों टीम फिलहाल 1-1 की बराबरी पर हैं। भारत ने पहले वनडे में वेस्टइंडीज को पांच विकेट से हराया था तो दूसरे वनडे में भारत को मेजबान टीम के हाथों 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है। अब सभी की नजरें तीसरे और आखिरी वनडे पर टिकी हैं।

यह भी पढ़ें

प्रो पंजा लीग में कोच्चि केडीज का विजयी आगाज, किराक हैदराबाद की शानदार वापसी

Hindi News / Sports / Cricket News / वेस्‍इंडीज से हारने के बाद टीम इंडिया पर भड़के वेंकटेश प्रसाद, कह डाली बड़ी बात

ट्रेंडिंग वीडियो