मोहम्मद शमी ने की वापसी:
भारतीय T20 टीम से पिछले टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर चल रहे मोहम्मद शमी ने वापसी की है। बीसीसीआई चयन समिति ने अनुभवी मोहम्मद शमी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की T20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में शामिल किया है। हालांकि इससे पहले सोशल मीडिया पर काफी चर्चाएं थी कि गुजरात टाइटंस को IPL 2022 में चैंपियन बनाने वाले मोहम्मद शमी को टीम इंडिया में आखिर क्यों मौका नहीं दिया जा रहा है? लेकिन अब जाकर उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम इंडिया में जगह मिल गई है। अब देखने लायक बात होगी कि क्या वह प्लेइंग इलेवन में जगह बना पाते हैं या नहीं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की T20 सीरीज की शुरुआत 20 सितंबर को होने वाले पहले मैच से होगी, यह मैच दोनों टीमों के बीच पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम मोहाली में होगा। जबकि दूसरा T20 मुकाबला 23 सितंबर को विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, नागपुर में होगा। जबकि अंतिम और तीसरा T20 मुकाबला राजीव गांधी स्टेडियम हैदराबाद में होगा। तीनों ही मुकाबले शाम 7:30 बजे शुरू होंगे।
India Squad for 3 T20i Against Australia 2022: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुडा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवि आश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह