scriptENG से मैच हारते ही फैंस को आई अजिंक्य रहाणे की याद, बोले -अय्यर, गिल में नहीं है दम, वो हैं असली लीडर | India lost to england in edgbaston test fans want Ajinkya rahane back | Patrika News
क्रिकेट

ENG से मैच हारते ही फैंस को आई अजिंक्य रहाणे की याद, बोले -अय्यर, गिल में नहीं है दम, वो हैं असली लीडर

Ajinkya Rahane Test: अजिंक्य रहाणे खराब फॉर्म और हैमस्ट्रिंग में खिंचाव के चलते भारतीय टेस्ट टीम से बाहर चल रहे हैं। उनके स्थान पर युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को मौका दिया गया है।

Jul 06, 2022 / 10:12 am

Siddharth Rai

rahane.png

अजिंक्य रहाणे खराब फॉर्म और हैमस्ट्रिंग में खिंचाव के चलते भारतीय टेस्ट टीम से बाहर चल रहे हैं।

ENG vs IND Ajinkya Rahane: इंग्लैंड और भारत के बीच बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेले गए रीशेड्यूल्ड मुक़ाबले में भारत को हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 2-2 से ड्रा हो गई। हार का मुख्य कारण भारत की कमजोर बल्लेबाजी थी। टीम में ज़्यादातर बल्लेबाजों में अनुभव की कमी थी। वहीं जो सीनियर थे उनका बल्ला चला नहीं। ऐसे में फैंस को एक बार फिर भारत के पूर्व कप्तान अजिंक्य रहाणे की याद आई है।

अजिंक्य रहाणे खराब फॉर्म और हैमस्ट्रिंग में खिंचाव के चलते भारतीय टेस्ट टीम से बाहर चल रहे हैं। उनके स्थान पर युवा बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को मौका दिया गया है। इससे पहले श्रीलंका के खिलाफ घरेलू सीरीज में अय्यर ने अच्छा प्रदर्शन किया था। लेकिन इंग्लैंड में उनकी बल्लेबाजी में अनुभव की कमी देखने को मिली। वहीं शुभमन गिल और हनुमा विहारी भी इस मैच में कुछ खास नहीं कर पाये। हालांकि विहारी ने दोनों पारियों में क्रीज़ में कुछ समय बिताया। लेकिन वे टीम को एक अच्छी स्टार्ट नहीं दे पाये।

https://twitter.com/hashtag/Ajinkyarahane?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/ajinkyarahane88?ref_src=twsrc%5Etfw

ऐसे में फैंस का कहना है कि टीम को अजिंक्य रहाणे जैसे अनुभवी खिलाड़ी और बेहतरीन कप्तान की जरूरत है। हर्षित नाम के एक यूजर ने लिखा, “भारत पिछली कुछ सीरीज में आने तीन टेस्ट कप्तान बादल चुका है। लेकिन अजिंक्य रहाणे को कप्तान नहीं बना रहा। क्यों? क्योंकि वे फॉर्म में नहीं है। फॉर्म में तो ये खिलाड़ी भी नहीं हैं। लेकिन आप उनकी कप्तानी का रिकॉर्ड देखिये। उन्होंने कभी मैच नहीं हारा है।”

ये भी पढ़ेंENG vs IND: मैच हार गया भारत लेकिन कप्तान जसप्रीत बुमराह ने रचा इतिहास, कपिल देव और अनिल कुंबले संग इस क्लब में हुए शामिल

एक यूजर ने लिखा, “ये श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल और हनुमा विहारी जैसे खिलाड़ी कभी रहाणे की जगह नहीं ले सकते। सालों लगते है रहाणे या कोहली बनाने में। आशा करता हूंकि वे जैसे ही फिट होंगे हम उन्हें टीम में खेलता हुआ देखेंगे।” एक यूजर ने लिखा, “आज मुझे अजिंक्य रहाणे कि कमी बहुत ज्यादा महसूस हो रही है। ऐसे खथीन वक़्त पर वह हमेशा खड़े हो जाते थे और टीम को मुश्किल से निकाल लेते थे।

https://twitter.com/ajinkyarahane88?ref_src=twsrc%5Etfw

बता दें अजिंक्य रहाणे ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2019-2021 में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए थे। रहाणे ने अक्सर दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया (SENA) देशों में अच्छा प्रदर्शन किया है। साथ ही कई मौकों पर मुश्किल वक़्त में बेहतरीन कप्तानी भी की है। बतौर कप्तान रहाणे ने आज तक एक भी टेस्ट नहीं हारा है। रहाणे ने 6 टेस्ट मैचों में कप्तानी की है और इनमें से एक भी मैच भारत नहीं हारा है। जब दुनिया के किसी भी क्रिकेट पंडित को भारतीय टीम से उम्मीद नहीं थी। तब रहाणे ने अपनी कप्तानी से भारत को ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जिताई थी।

पहले टेस्ट मैच में 36 रन पर ऑल आउट होने के बाद टीम का मनोबल गिर गया था। साथ ही साथ मोहम्मद शमी और विरत कोहली भी टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए थे। ऐसे में आने वाले तीन मैच कप्तान अजिंक्य रहाणे के लिए एक चुनौती थे। कप्तान रहाणे ने इस चुनौती को स्वीकार किया और टीम को मुश्किलों से निकाला। यहां तक कि मेलबर्न में खेले गए दूसरे मैच में खुद शतक भी लगाया।

Hindi News / Sports / Cricket News / ENG से मैच हारते ही फैंस को आई अजिंक्य रहाणे की याद, बोले -अय्यर, गिल में नहीं है दम, वो हैं असली लीडर

ट्रेंडिंग वीडियो