भारतीय फिरकी गेंदबाज युजवेंद्र चहल इन दिनों कमाल की फॉर्म में चल रहे हैं। वह अपनी फ्लाइटेड गेंदबाजी से विश्व के हर दिग्गज बल्लेबाज को परेशान कर रहे हैं। हाल ही में खत्म हुई इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में उन्होंने दूसरे और तीसरे मुकाबलों में क्रमशः 4 और 3 विकेट निकालकर इंग्लैंड की कमर तोड़ दी थी। वेस्टइंडीज के खिलाफ चहल अगर इंग्लैंड वाला प्रदर्शन दोहराने में कामयाब होते हैं तो जरूर वह भारत को वनडे सीरीज जीतने में मदद कर सकते हैं।
पाकिस्तान के अब्दुल्ला शफीक ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले टेस्ट क्रिकेटर
2) Mohammed Siraj
भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज को इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में खेलने का मौका मिला था। जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति में सिराज ने शानदार प्रदर्शन किया और दो महत्वपूर्ण झटके। उन्होंने पॉवरप्ले में जॉनी बेयरस्टो और जो रूट को आउट कर इंग्लैंड को हराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। बुमराह को वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में आराम दिया गया है। इस वजह से मोहम्मद सिराज वनडे सीरीज में खेलते हुए नजर आ सकते हैं। अगर वह अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो जरूर भारतीय टीम वनडे सीरीज जीत पाएगी।
बेन स्टोक्स अपने आखिरी वनडे मुकाबले में हुए भावुक, विराट कोहली को लेकर कही ये बड़ी बात
3) Prasidh Krishna
भारतीय युवा गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा इन दिनों कमाल की फॉर्म में चल रहे हैं। वह आईपीएल 2022 में शानदार प्रदर्शन करने के बूते भारतीय टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे थे। कृष्णा को इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे मुकाबले में खेलने का मौका मिला, हालांकि उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा लेकिन फिर भी उन्होंने 2 विकेट निकाले। अगर कृष्णा वेस्टइंडीज के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो भारतीय टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज जीत सकती है।