scriptश्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में लगी रिकॉर्ड्स की झड़ी, विराट-रोहित और उमरान ने रचा इतिहास | ind vs sl 1st odi records virat kohli rohit sharma umran malik shubhman gill | Patrika News
क्रिकेट

श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में लगी रिकॉर्ड्स की झड़ी, विराट-रोहित और उमरान ने रचा इतिहास

IND vs SL 1st ODI Records : भारत ने श्रीलंका को पहले वनडे मुकाबले में 67 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। इस मैच में स्टार बल्लेबाज विराट कोहली, कप्तान रोहित शर्मा, सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल और भारत के उभरते हुए युवा गेंदबाज उमरान मलिक ने कई दिग्गजों के रिकॉर्ड ध्वस्त करते हुए इतिहास रच दिया है।

Jan 11, 2023 / 11:32 am

lokesh verma

ind-vs-sl-1st-odi-records-virat-kohli-rohit-sharma-umran-malik-shubhman-gill.jpg

श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में लगी रिकॉर्ड्स की झड़ी, विराट-रोहित और उमरान ने रचा इतिहास।

IND vs SL 1st ODI Records : भारत और श्रीलंका के खिलाफ खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला टीम इंडिया ने 67 रनों से जीतकर 1-0 से बढ़त बना ली है। इस मुकाबले में विराट कोहली ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए 45वां शतक जड़कर महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के तीन रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं। इसके साथ ही उन्होंने कुल 9 रिकॉर्ड बनाए हैं। वहीं युवा सनसनी उमरान मलिक ने भी 156 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार गेंद फेंककर एक हफ्ते पुराने अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल ने भी कुछ शानदार रिकॉर्ड बनाए हैं। आइये जानते हैं कि इस मुकाबले कौन-कौन से रिकॉर्ड बने हैं।
विराट कोहली ने बनाए सबसे तेज 12500 रन

श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे विराट कोहली ने 87 गेंदों पर 113 रन की शानदार पारी खेली। इसके साथ ही कोहली ने वनडे मैचों की 257 पारियों में 12,584 रन पूरे कर लिए हैं, जो सबसे तेज हैं। उनसे पहले 12,500 रन बनाने के लिए सचिन तेंदुलकर ने 310 और रिकी पोंटिंग ने 338 पारियां खेली थीं।

100 से अधिक के स्ट्राइक रेट से सेंचुरी

विराट कोहली ने यह शतक 129.88 के स्ट्राइक रेट से बनाया है। 100 से अधिक के स्ट्राइक रेट से एकदिवसीय मैचों में शतक बनाने के रिकॉर्ड में कोहली टॉप पर हैं। दक्षिण अफ्रीका के एबी डीविलियर्स ने 25 मैचों में 100 से अधिक के स्ट्राइक रेट से शतक लगाए हैं। जबकि सचिन तेंदुलकर ने 24 मैचों में ऐसा किया है।

11वीं बार लगातार 2 मैचों में सेंचुरी

कोहली ने 11वीं बार लगातार 2 एकदिवसीय मैचों में शतक लगाए हैं। इससे पहले कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ 10 दिसंबर 2022 को शतक लगाया था। उस मैच में भी विराट ने 113 रन बनाए थे।

टीम की जीत में सबसे बड़ी पारी

विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ 113 रन की पारी खेली है। अब तक 257 पारियों में कोहली 69 बार टीम के टॉप स्कोरर रहे हैं। शुरुआती 257 पारियों में सबसे अधिक बार टॉप स्कोरर के मामले में उन्होंने सचिन का रिकॉर्ड तोड़ा है। तेंदुलकर ने 68 बार ये कमाल कर चुके हैं।

भारत में 4 साल बाद शतक

विराट ने भारत में खेलते हुए 4 साल बाद एकदिवसीय मुकाबले में शतक लगाया है। इससे पहले उन्होंने 8 मार्च 2019 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 123 रन बनाए थे।

एक देश के खिलाफ सर्वाधिक शतक

विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ 47 पारियों में 9 एकदिवसीय शतक पूरे किए हैं। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ भी 41 मैचों में 9 शतक लगाए हैं। एक देश के खिलाफ सर्वाधिक शतक के मामले में उन्होंने सचिन तेंदुलकर की बराबरी की हैं। सचिन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 शतक लगाए थे।

श्रीलंका के खिलाफ सर्वाधिक शतक

विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ 9वां वनडे शतक लगाया है। उन्होंने इस मामले में सचिन तेंदुलकर के 8 शतक लगाने के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।

विराट का 73वां अंतरराष्ट्रीय शतक

अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में विराट का यह 73वां शतक है। उनके नाम में वनडे में 45 शतक के अलावा टेस्ट में 27 और टी-20 में एक शतक है। कोहली से ज्यादा सचिन तेंदुलकर के नाम वनडे में 49 और टेस्ट में 51 शतक मिलाकर 100 शतक हैं। जबकि रिकी पोंटिंग के नाम 71 शतक हैं।

नॉन-ओपनर के रूप में सर्वाधिक सेंचुरी

विराट ने वनडे करियर के सभी शतक 3 या फिर 4 नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए बनाए हैं। ओपनिंग से नीचे बल्लेबाजी करते हुए उनके सबसे ज्यादा शतक हैं।

रोहित शर्मा ने तोड़ा सहवाग का रिकॉर्ड

रोहित शर्मा ने श्रीलंका के खिलाफ 67 गेंदों में 83 रन बनाए हैं। इसके साथ ही सलामी बल्लेबाजी करते हुए रोहित के 149 पारियों में 7519 रन हो गए हैं। उन्होंने वीरेंद्र सहवाग का रिकॉर्ड तोड़ा है, सहवाग ने बतौर ओपनर 212 पारियों में 7518 रन बनाए थे। बतौर ओपनर सर्वाधिक रन सचिन तेंदुलकर के नाम 344 मैचों में 15310 वनडे रन हैं।

यह भी पढ़े – भारत को तगड़ा झटका, चोट के कारण लंबे समय के लिए टीम इंडिया से बाहर हुआ ये दिग्गज खिलाड़ी

गिल ने भी बनाया रिकॉर्ड

शुभमन गिल के 16 पारियों में 757 रन बनाए हैं। इस तरह शुरुआती 16 वनडे मैचों में भारत के लिए उन्होंने सर्वाधिक रन का रिकॉर्ड बनाया है। उनके बाद श्रेयस अय्यर ने 725 और सिद्धू ने 655 रन बनाए हैं।

सिराज टॉप विकेट टेकर

वनडे वर्ल्ड कप 2019 के बाद से पहले पावरप्ले में भारत के लिए सर्वाधिक विकेट मोहम्मद सिराज ने लिए हैं। सिराज ने पहले से 10 ओवर के बीच 18 विकेट लिए हैं।

उमरान ने फेंकी 156 की रफ्तार से गेंद

युवा गेंदबाज उमरान मलिक ने श्रीलंका के खिलाफ 156 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी है। इस गेंद के साथ ही उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में किसी भारतीय द्वारा सबसे तेज गति से डाली गई गेंद का रिकॉर्ड बनाया है। इस मामले में श्रीलंका के खिलाफ टी-20 में पिछले हफ्ते ही अपनी 155 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से फेंकी गई गेंद का रिकॉर्ड तोड़ा है।

यह भी पढ़े – उमरान मलिक ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड, खतरे में शोएब अख्तर का कीर्तिमान

Hindi News / Sports / Cricket News / श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में लगी रिकॉर्ड्स की झड़ी, विराट-रोहित और उमरान ने रचा इतिहास

ट्रेंडिंग वीडियो