scriptIND vs SA: संजू सैमसन फिर करेंगे ओपनिंग, ये विस्फोटक ऑलराउंडर करेगा डेब्यू! ऐसी हो सकती है पहले टी20 की प्लेइंग 11 | IND vs SA T20 playing 11 prediction Suryakumar Yadav Aiden Markram Ramandeep Singh debut Sanju Samson india vs south africa 1st t20 fantasy 11 | Patrika News
क्रिकेट

IND vs SA: संजू सैमसन फिर करेंगे ओपनिंग, ये विस्फोटक ऑलराउंडर करेगा डेब्यू! ऐसी हो सकती है पहले टी20 की प्लेइंग 11

IND vs SA: इस सीरीज में एक बार फिर विस्फोटक बल्लेबाज संजू सैमसन सलामी बल्लेबाजी करते नज़र आएंगे। वहीं रमनदीप सिंह इस मैच के जरिये अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू कर सकते हैं।

नई दिल्लीNov 08, 2024 / 02:29 pm

Siddharth Rai

Team India T20i Records
India Vs South Africa 1st T20 Playing 11: दक्षिण अफ्रीका और भारत के बीच खेली जाने वाली चार मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुक़ाबला आज खेला जाएगा। डरबन के किंग्समीड मैदानन पर खेले जाने वाले इस मैच में विस्फोटक ऑलराउंडर रमनदीप सिंह डेब्यू कर सकते हैं। वहीं दायें हाथ के विकेट कीपर बल्लेबाज संजू सैमसन एक बार फिर सलामी बल्लेबाजी करते हुए नज़र आएंगे। पिछले मुक़ाबले में उन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ 47 गेंद पर 111 रन की पारी खेली थी।

सैमसन और अभिषेक करेंगे ओपनिंग

सैमसन के साथ अभिषेक शर्मा सलामी बल्लेबाजी करेंगे। वहीं तीसरे नंबर पर खुद कप्तान सूर्यकुमार यादव बल्लेबाजी करेंगे। मिडिल ऑर्डर में तिलक वर्मा खेलते हुए दिखाई देंगे। उन्हें रियान पराग की जगह इस दौरे में शामिल किया गया है। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अगस्त 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करते हुए अपने प्रदर्शन से प्रभाव छोड़ा था लेकिन इसके बाद वह अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पाए। वहीं हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल और रमनदीप सिंह निचले क्रम में बल्लेबाजी करेंगे।

ऐसी होगी भारत की गेंदबाजी

गेंदबाजों की बात करें तो तेज गेंदबाजी की कमान अर्शदीप सिंह के हाथ होगी। उसका साथ आवेश खान, विजयकुमार वैशाख या यश दयाल में से कोई दो गेंदबाज देते हुए नज़र आएंगे। वहीं स्पिनर के रूप में वरुण चक्रवर्ती नज़र आएंगे। दक्षिण अफ्रीका टीम की बात करें तो जेराल्ड कोएट्जे और केशव महाराज की गेंदबाजी से टीम इंडिया के बल्लेबाजों को सावधान रहना होगा। एडेन मार्करम, डेविड मिलर, रीजा हेंड्रिक्स और हेनरिक क्लासेन जैसे बल्लेबाजों से निपटना भारतीय नई गेंदबाजी के लिए आसान नहीं होगा।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 –
भारत:
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा,हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, आवेश खान।

दक्षिण अफ्रीका: एडेन मार्करम (कप्तान), रयान रिकेल्टन, रीजा हैंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड मिलर, केशव महाराज, मार्को यानसेन, गेराल्ड कोएत्जी, ओटनील बार्टमन, पेट्रिक क्रूगर।

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs SA: संजू सैमसन फिर करेंगे ओपनिंग, ये विस्फोटक ऑलराउंडर करेगा डेब्यू! ऐसी हो सकती है पहले टी20 की प्लेइंग 11

ट्रेंडिंग वीडियो