गंभीर-नीशम ने की थी पिच की आलोचना
भारत के पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर और न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर जेम्स नीशम लखनऊ की पिच की आलोचना की। इसके साथ ही टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पांड्या ने भी पिच को लेकर सवाल खड़े किए। लेकिन, ब्रेसवेल ने पिच को लेकर सवाल पूछे जाने के बावजूद विकेट की शिकायत नहीं की। उन्होंने कहा कि वह इस तरह की सतह पर नियमित रूप से नहीं खेलना चाहेंगे। उन्होंने कहा कि ऐसे मैचों से मैंने सबक सीखा है।
यह भी पढ़े –
‘अलग-अलग विकेटों पर खेलने का तरीका तलाशना रोमांचक’
ब्रेसवेल ने कहा कि यह शायद ऐसा विकेट नहीं है जिस पर आप टी-20 खेलना चाहेंगे, लेकिन कभी-कभी कुछ सीखने और अपने कौशल को बढ़ाने का एक रोमांचक अवसर है। उन्होंने कहा कि हम शिकायत नहीं कर सकते। इन अलग-अलग विकेटों पर खेलने का तरीका तलाशना रोमांचक है। अगर आप हर समय ऐसी विकेट पर खेलते हैं, जो हर समय सपाट रहती है तो आपको अपने कौशल की सही परीक्षा नहीं मिलती है। मुझे लगता है कि दुनिया भर में विभिन्न प्रकार के विकेट एक सकारात्मक चीज है।
यह भी पढ़े –