scriptहार्दिक पांड्या समेत इन दिग्गजों को ब्रेसवेल ने दिया करारा जवाब, जानें क्या है मामला | ind vs nz michael bracewell gave befitting reply to those who questioned lucknow pitch | Patrika News
क्रिकेट

हार्दिक पांड्या समेत इन दिग्गजों को ब्रेसवेल ने दिया करारा जवाब, जानें क्या है मामला

IND vs NZ : भारत और न्यूजीलैंड के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए दूसरे मैच को लेकर गौतम गंभीर, जेम्स नीशम और कप्तान हार्दिक पांड्या ने पिच की आलोचना की थी। लेकिन, न्यूजीलैंड के स्पिनर माइकल ब्रेसवेल ने भारत से हारने के बाद भी पिच की कोई शिकायत नहीं की। उन्होंने कहा कि यह कभी-कभी कुछ सीखने और कौशल को बढ़ाने के लिए एक रोमांचक है।

Jan 31, 2023 / 01:15 pm

lokesh verma

ind-vs-nz-michael-bracewell-gave-befitting-reply-to-those-who-questioned-lucknow-pitch.jpg

हार्दिक पांड्या समेत इन दिग्गजों को ब्रेसवेल ने दिया करारा जवाब।

IND vs NZ : भारत का दौरा करने वाली टीमें हमेशा क्रिकेट के किसी भी प्रारूप में स्पिन के अनुकूल पिच पर खेलने को लेकर अपनी शिकायतें करती रही हैं। वह पिच को क्रिकेट के लिए खतरनाक और खराब बताने की कोशिश करती हैं। वहीं, भारत और न्यूजीलैंड के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम की पिच को लेकर कई भारतीय दिग्गजों ने आलोचना की। इतना ही नहीं खुद भारतीय कप्तान हार्दिक पांड्या ने भी क्यूरेटर को आड़े हाथों लिया। लेकिन, न्यूजीलैंड के स्पिनर माइकल ब्रेसवेल ने लखनऊ में स्पिन के अनुकूल पिच पर दूसरे टी20 में भारत से हारने के बाद ऐसी कोई शिकायत नहीं की। उन्होंने कहा कि यह शायद ऐसा विकेट नहीं था, जिस पर आप टी20 खेलना चाहेंगे, लेकिन यह कभी-कभी कुछ सीखने और अपने कौशल को बढ़ाने के लिए एक रोमांचक अवसर देता है।
बता दें कि लखनऊ की पिच पर न्यूजीलैंड अपने 20 ओवरों में केवल 99/8 पर ही सिमट गया था, जिस पर गेंद काफी घूम रही थी। जवाब में भारत ने पीछा करते हुए काफी संघर्ष किया, क्योंकि न्यूजीलैंड ने उन पर दबाव बनाने के लिए पांच स्पिनरों का इस्तेमाल किया। दो गेंदों पर तीन रनों की जरूरत के साथ सूर्यकुमार यादव ने ब्लेयर टिकनर को मिड ऑफ पर चार रन मारकर तीन मैचों की श्रृंखला 1-1 से बराबर कर दी।

गंभीर-नीशम ने की थी पिच की आलोचना

भारत के पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर और न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर जेम्स नीशम लखनऊ की पिच की आलोचना की। इसके साथ ही टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पांड्या ने भी पिच को लेकर सवाल खड़े किए। लेकिन, ब्रेसवेल ने पिच को लेकर सवाल पूछे जाने के बावजूद विकेट की शिकायत नहीं की। उन्होंने कहा कि वह इस तरह की सतह पर नियमित रूप से नहीं खेलना चाहेंगे। उन्होंने कहा कि ऐसे मैचों से मैंने सबक सीखा है।

यह भी पढ़े –

‘अलग-अलग विकेटों पर खेलने का तरीका तलाशना रोमांचक’

ब्रेसवेल ने कहा कि यह शायद ऐसा विकेट नहीं है जिस पर आप टी-20 खेलना चाहेंगे, लेकिन कभी-कभी कुछ सीखने और अपने कौशल को बढ़ाने का एक रोमांचक अवसर है। उन्होंने कहा कि हम शिकायत नहीं कर सकते। इन अलग-अलग विकेटों पर खेलने का तरीका तलाशना रोमांचक है। अगर आप हर समय ऐसी विकेट पर खेलते हैं, जो हर समय सपाट रहती है तो आपको अपने कौशल की सही परीक्षा नहीं मिलती है। मुझे लगता है कि दुनिया भर में विभिन्न प्रकार के विकेट एक सकारात्मक चीज है।

यह भी पढ़े –

Hindi News / Sports / Cricket News / हार्दिक पांड्या समेत इन दिग्गजों को ब्रेसवेल ने दिया करारा जवाब, जानें क्या है मामला

ट्रेंडिंग वीडियो