scriptIND Vs NZ : हार्दिक ने विलियमसन के साथ चलाई क्रोकोडाइल बाइक, बोले- वर्ल्ड कप में हार से निराश हूं, लेकिन… | ind vs nz hardik pandya and kane williamson having crocodile bike ride in wellington | Patrika News
क्रिकेट

IND Vs NZ : हार्दिक ने विलियमसन के साथ चलाई क्रोकोडाइल बाइक, बोले- वर्ल्ड कप में हार से निराश हूं, लेकिन…

IND Vs NZ Series : टी20 वर्ल्ड कप 2022 की कड़वी यादों को भुलाकर टीम इंडिया न्यूजीलैंड पहुंच चुकी है। टीम इंडिया यहां हार्दिक पांड्या की कप्तानी में पहले न्यूजीलैंड की टीम के साथ पहले तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी। इस दौरे की शुरुआत से पहले कप्तान हार्दिक पांड्या ने वेलिंग्टन में कीवी कप्तान केन विलियमसन के साथ क्रोकोडाइल बाइक चलाई।

Nov 16, 2022 / 11:33 am

lokesh verma

ind-vs-nz-hardik-pandya-and-kane-williamson-having-crocodile-bike-ride-in-wellington.jpg

हार्दिक ने विलियमसन के साथ चलाई क्रोकोडाइल बाइक, बोले- वर्ल्ड कप में हार से निराश हूं।

IND Vs NZ Series : टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों हारने के बाद टीम इंडिया पुरानी कड़वी यादों को भुलाकर अपने नए पड़ाव की ओर न्यूजीलैंड पहुंच चुकी है। टीम इंडिया यहां हार्दिक पांड्या की कप्तानी में न्यूजीलैंड की टीम के साथ पहले तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी। इसके बाद शिखर धवन की कप्तानी में तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी। इस दौरे की शुरुआत से पहले कप्तान हार्दिक पांड्या ने वेलिंग्टन में कीवी कप्तान केन विलियमसन के साथ क्रोकोडाइल बाइक चलाने का लुत्फ उठाया।
न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर हार्दिक पांड्या और केन विलियमसन के क्रोकोडाइल बाइक चलाने का वीडियो शेयर किया है। बता दें कि क्रोकोडाइल बाइक कुछ खास तरह की बाइक होती है। इस टू-सीटर बाइक पर दोनों तरफ पेडल लगे हाेते हैं। इस पर सवार होने वाले पैडलिंग करते हुए इसे चलाने का लुत्फ उठाते हैं। क्रोकोडाइल बाइक चलाने के दौरान वेलिंग्टन में केन विलियमसन और हार्दिक पांड्या एक-दूसरे से बात करते नजर आ रहे हैं।

गलतियों को सुधारकर आगे बढ़ेंगे

इस दौरान कप्तान हार्दिक पांड्या ने न्यूजीलैंड सीरीज की शुरुआत से पहले टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में मिली हार पर बात की। इसके साथ ही उन्होंने सीरीज को लेकर टीम इंडिया का प्लान भी बताया। हार्दिक ने कहा कि उन्हें टी20 वर्ल्ड कप की निराशा है, लेकिन हम पेशेवर खिलाड़ी हैं। अब हमें इससे निपटने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार हम अपनी कामयाबी का सामना करते हुए आगे बढ़ते हैं, उसी तरह हमको यहां भी आगे बढ़ना है। उन्होंने कहा कि हमने जो गलतियां की हैं, अब हमें उनमें सुधार करके आगे बढ़ना है।

यह भी पढ़े – बेन स्टोक्स से लेकर सैम कुरेन तक, IPL ऑक्शन में सबसे महंगे बिक सकते हैं ये 5 प्लेयर्स
2024 वर्ल्ड कप से पहले हार्दिक के लिए परीक्षा

बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली सीरीज के लिए कई सीनियर भारतीय खिलाड़ियों को आराम दे दिया गया है। कप्तान रोहित शर्मा के साथ विराट कोहली, केएल राहुल, दिनेश कार्तिक और मोहम्मद शमी इस टी20 और वनडे सीरीज का हिस्सा नहीं हैं। वर्ल्ड कप में हार के बाद अब हार्दिक पांड्या को ही टी20 फॉर्मेट का नया कप्तान बनाने की मांग जोर पकड़ रही है। इसलिए माना जा रहा है कि अगर 2024 वर्ल्ड कप को देखते हुए हार्दिक को इस फार्मेट का कप्तान बनाया जाता है तो ये सीरीज उनके लिए एक परीक्षा की तरह होगी।

यह भी पढ़े – कप्तानों के साथ कई दिग्गज बाहर, रिटेंशन से बदले समीकरण, देखें अब कैसी है आपकी फेवरेट टीम

Hindi News / Sports / Cricket News / IND Vs NZ : हार्दिक ने विलियमसन के साथ चलाई क्रोकोडाइल बाइक, बोले- वर्ल्ड कप में हार से निराश हूं, लेकिन…

ट्रेंडिंग वीडियो