आईसीसी टी20 रैंकिंग के बादशाह सूर्यकुमार यादव ने 31 गेंदों का सामना करते हुए महज 26 रन बनाए हैं। इस पारी में उनके बल्ले से सिर्फ एक चौका ही आया। हालांकि मुश्किल पिच पर उन्होंने अपनी बल्लेबाजी में बदलाव करते हुए ये दिखा दिया कि वह किसी भी हालात में खेलने में सक्षम हैं। सूर्यकुमार के टी20 करियर की ये सबसे धीमी पारी रही। उन्होंने मैच विनिंग पारी खेली और अंत तक नॉट आउट रहे। उनकी इसी सूझबूझ भरी पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
स्पिनर्स के सामने जूझते रहे बल्लेबाज
भारतीय टीम को महज 100 रन का लक्ष्य मिला था, लेकिन टर्न लेती पिच पर किसी के लिए भी रन बनाना आसान नहीं था। ऐसे में एक ओर विकेट की झड़ी लगी हुई थी तो दूसरी तरफ सूर्यकुमार ने डंटे हुए थे। इस स्थिति में वह लगातार स्ट्राइक रोटेट करते रहे। भारत को अंतिम ओवर में जीत के लिए 6 रन बनाने थे। सूर्यकुमार ने आखिरी ओवर की 5वीं गेंद पर अपनी पारी का पहला चौका जड़ते हुए भारत को जीत दिलाई।
यह भी पढ़े – पार्श्वी चोपड़ा पिता के कहने पर पहला प्यार छोड़ बनीं क्रिकेटर, अब विश्व कप जीत रचा इतिहास
सूर्या के अलावा दोनों टीमों का कोई बल्लेबाज नहीं बना सका 20 रन
मैच की बात करें तो सूर्या को छोड़कर भारत और न्यूजीलैंड का कोई भी बल्लेबाज 20 रन नहीं बना सका। ईशान किशन ने 19 रन बनाए तो न्यूजीलैंड की तरफ से कप्तान सेंटनर ने भी 19 रन की पारी खेली। अब सीरीज का अंतिम और निर्णायक मुकाबला 1 फरवरी को अहमदाबाद में खेला जाएगा।
यह भी पढ़े – हार्दिक पांड्या को न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे मैच में लगा गहरा सदमा, जानें क्या है मामला