भारतीय टीम के गेंदबाजों ने दूसरे टेस्ट मैच में खेल को पलटते हुए कमाल का प्रदर्शन किया। बेहतरीन गेंदबाजी के दम पर टीम इंग्लैंड को भारत ने मात्र 120 रन पर ऑलआउट कर दिया। इस तरह 151 रनों से टी इंडिया ने मैच अपने नाम किया। यह भारतीय जांबाजों की लॉर्ड्स पर सिर्फ तीसरी टेस्ट जीत थी। इस जीत की खुशी प्लेयर्स के चेहरे पर साफ नजर आई। सामने आए एक वीडियो में भारतीय टीम केे सभी खिलाड़ी और स्टाफ खुशी से चिल्लाते नजर आ रहे हैं। वहीं एक वीडियो पवेलियन का भी सामने आया है। इसमें खिलाड़ियों का गले लगाकर गर्मजोशी से स्वागत किया।
वहीं लॉर्ड्स टेस्ट का एक और वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में फैंस भी टीम इंडिया की जीत की खुशी मनाते दिख रहे हैं। स्टैंड में बैठे दर्शक टीम इंडिया के जीतते ही खुशी से चिल्लाने लगे। फैंस में भी अलग ही उत्साह था। इस वीडियो में चेहरे पर खुशी, जोश और उत्साह यह बताने के लिए काफी है कि लॉर्ड्स में टीम इंडिया ने क्या कमाल किया। फैंस के चेहरे पर भाव यह बताने के लिए काफी थे कि हमारे खिलाड़ियों ने क्या कारमाम किया है।
कोहली बोले आराम से नहीं बैठेंगे
दूसरे टेस्ट मैच के आखिरी दिन पंत के जल्दी आउट होने के बाद सबको इंग्लैंड की जीत पक्की लग रही थी। हालांकि टीम इंडिया ने कड़ा संघर्ष किया और मैच अपनी मुट्ठी में कर लिया। मैच जीतने के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने मैदान पर खुशी से दौड़ लगाई और इसके बाद जब भारतीय खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम पहुंचे तो वहां भी खुशियां मनाई गई। वहीं कप्तान विराट कोहली ने कहा कि भारतीय टीम शेष तीन टेस्ट मैच में भी बखूबी खेलेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि अभी तीन और मैच बाकी है। इस मैच के बाद हम आराम से नहीं बैठेंगे और इसे आसान नहीं समझेंगे। हम अगले मुकाबलों में और भी तेजी के साथ खेलने उतरेंगे।