scriptIND Vs ENG: दूसरे T20 से पहले भारत को तीसरा झटका, यह विस्फोटक बल्लेबाज भी हुआ बाहर | IND vs ENG Rinku Singh ruled out of second and 3rd T20I Ramandeep singh named as replacement | Patrika News
क्रिकेट

IND Vs ENG: दूसरे T20 से पहले भारत को तीसरा झटका, यह विस्फोटक बल्लेबाज भी हुआ बाहर

India vs England 2nd T20: रिंकू सिंह की जगह रमनदीप सिंह को भारतीय टीम में शामिल किया गया है।

नई दिल्लीJan 25, 2025 / 06:38 pm

satyabrat tripathi

Rinku Singh Injured, India vs England 2nd T20: इंग्लैंड के खिलाफ जारी पांच मैचों की टी-20 सीरीज के दौरान भारतीय टीम को तगड़ा झटका लगा है। दरअसल, इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच में क्षेत्ररक्षण करते समय रिंकू सिंह की पीठ के निचले हिस्से में ऐंठन हो गई, जिससे वह दूसरे और तीसरे टी-20 मुकाबले से बाहर हो गए है।
रिंकू सिंह की जगह रमनदीप सिंह को भारतीय टीम में शामिल किया गया है। बीसीसीआई की ओर से जारी बयान में कहा, “उनकी प्रगति अच्छी हो रही है और बीसीसीआई की मेडिकल टीम उन पर कड़ी निगरानी रख रही है। वह मौजूदा 5 मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे और तीसरे मैच से बाहर हो गए हैं। इससे पहले नीतीश कुमार रेड्डी साइड स्ट्रेन के कारण सीरीज से बाहर हो गए थे और उनकी जगह शिवम दुबे को टीम में शामिल किया गया था। वहीं अभिषेक शर्मा भी चोटिल हैं, उनके खेलने पर भी संशय बना हुआ है।
खबर अपडेट हो रही है…

Hindi News / Sports / Cricket News / IND Vs ENG: दूसरे T20 से पहले भारत को तीसरा झटका, यह विस्फोटक बल्लेबाज भी हुआ बाहर

ट्रेंडिंग वीडियो