scriptIND vs ENG: टेस्ट क्रिकेट में James Anderson के सामने इन भारतीय बल्लेबाजों ने कूटे हैं सबसे ज्यादा रन | Ind vs eng most test Runs vs james anderson virat kohli to ms dhoni | Patrika News
क्रिकेट

IND vs ENG: टेस्ट क्रिकेट में James Anderson के सामने इन भारतीय बल्लेबाजों ने कूटे हैं सबसे ज्यादा रन

भारत की सीनियर क्रिकेट टीम इस समय इंग्लैंड दौरे पर है। इस दौरे पर टीम इंडिया को एक रीशेड्यूल टेस्ट मैच के अलावा सीमित ओवरों की सीरीज खेलनी है।

Jun 25, 2022 / 06:25 pm

Mohit Kumar

James Anderson and Virat Kohli

James Anderson and Virat Kohli

India Tour of England 2022: गौरतलब है कि इस समय भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के दौरे (India Tour of England) पर है। इस दौरे पर भारतीय टीम को एक रीशेड्यूल टेस्ट मैच खेलना है जो पिछले वर्ष भारत के इंग्लैंड दौरे के पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का एक बचा हुआ मैच है। इसके अलावा इस दौरे पर भारतीय टीम तीन-तीन मैचों की वनडे और टी-20 सीरीज खेलेगी। जिसकी शुरुआत 7 जुलाई से होगी।
बता दें कि टेस्ट मैच में भारत और इंग्लैंड के बीच हमेशा से ही एक अच्छा कंपटीशन देखने को मिलता है। लेकिन इंग्लैंड में ज्यादातर भारतीय बल्लेबाज इंग्लिश तेज गेंदबाजों के सामने ज्यादा देर टिक नहीं पाते। लेकिन फिर भी कई बल्लेबाजों ने इंग्लैंड के लॉर्ड्स के साथ-साथ अन्य मैदानों पर भी ढेरों रन बनाए हैं। आज इस आर्टिकल में हम आपको इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) के सामने सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं

यह भी पढ़ें – MUM vs MP Ranji Final 2022 Day 4: मध्यप्रदेश ने मुंबई पर बनाई बढ़त, क्या ऐतिहासिक जीत दर्ज कर पाएगी MP
वैसे इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन (James Anderson) भारत के खिलाफ 1 जुलाई से शुरू होने वाले रीशिड्यूल बर्मिंघम टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे क्योंकि टखने की चोट के कारण वह न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के अंतिम मैच से भी बाहर हो गए थे। उनकी जगह जेम्स ओवरटन को मौका मिला जिन्होंने अच्छा प्रदर्शन करके दिखाया, तो हम अपने मुद्दे पर आते हैं कि जेम्स एंडरसन के खिलाफ किन भारतीय बल्लेबाजों ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं
गौरतलब है कि जेम्स एंडरसन का नाम विश्व के दिग्गज तेज गेंदबाजों में शामिल है। बता दें कि वह टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में तीसरे नंबर पर मौजूद हैं। साथ ही वह टेस्ट क्रिकेट में 651 विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज हैं। जेम्स एंडरसन की स्विंग गेंदों के सामने ज्यादातर कोई बल्लेबाज टिक नहीं पाता लेकिन फिर भी भारतीय बल्लेबाजों ने उनके खिलाफ रन बनाए हैं।

यह भी पढ़ें – IND vs SL: दूसरे T-20 मुकाबले में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने श्रीलंका को 5 विकेट से हराया, सीरीज में बनाई 2-0 की अजेय बढ़त
जेम्स एंडरसन के खिलाफ पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी ने सर्वाधिक 303 रन बनाए हैं जबकि विराट कोहली ने 297 और चेतेश्वर पुजारा ने 237 रन बनाए हैं जो 1 जुलाई से शुरू होने वाले टेस्ट मैच में भी दमखम दिखाते हुए नजर आएंगे। इसके अलावा चौथे नंबर पर क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर मौजूद हैं जिन्होंने एंडरसन के खिलाफ 208 टेस्ट रन बनाए हैं।

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs ENG: टेस्ट क्रिकेट में James Anderson के सामने इन भारतीय बल्लेबाजों ने कूटे हैं सबसे ज्यादा रन

ट्रेंडिंग वीडियो