केएल राहुल ने स्लेजिंग पर बात करते हुए कहा कि जब दो शीर्ष टीमें भिड़ती हैं तोे कुछ छींटाकशी की भी उम्मीद होती है, लेकिन हम इस पर ध्यान नहीं देते। साथ ही उन्होंने कहा,’आप हमारे एक खिलाड़ी को टारगेट करोगे तो हम 11 के 11 वापसी करते हैं।’ दूसरे टेस्ट मैच के दौरान विराट कोहली और जेम्स एंडरसन के बीच रनअप विवाद को लेकर आपस में कहासुनी हो गई थी। वहीं जोस बटलर और जसप्रीत बुमराह को भी मैच के दौरान आपस में कहासुनी करते देखा गया। हालांकि टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने इंग्लैंड के खिलाड़ियों को उन्हीं की भाषा में जवाब दिया।
लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान ही फील्डिंग के समय केएल राहुल पर इंग्लिश क्राउड ने शैंपेन की बोतल के ढक्कन फेंके थे। हालांकि उस वक्त विराट कोहली ने राहुल को इशारे से ढक्कन वापस फेंकने के लिए कहा। केएल राहुल के साथ ऐसी हरकत की आलोचना भी की गई। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को आक्रामक खेल के लिए जाना जाता है। लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान पूरी टीम को इसी तरह से आक्रामक खेल खेलते देखा गया। वहीं स्लेजिंग का जवाब देने में भी टीम इंडिया के खिलाड़ी विरोधी टीम से बिल्कुल नहीं दबे।
देसरी पारी में 209 रन पर भारत के आठ विकेट चले गए थे। इसके बाद जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी ने पारी को संभाला और स्कोर को आगे पहुंचाया। शमी ने 56 और बुमराह ने 34 रन बनाए। इस तरह से भारत ने इंग्लैंड के सामने 272 रनों का टारगेट रखा। इंग्लैंड को आखिरी दिन करीब 60 ओवर खेलने थे, लेकिन पूरी टीम 51.5 ओवर में 120 रनों पर सिमट गई।
क्रिकेट के दौरान जब कोई टीम विपक्षी खिलाड़ी को अपशब्द कहकर या अपमानजनक शब्द कहकर खेल से उसका ध्यान भटकाने की कोशिश करती है तो उसे स्लेलिंग कहते हैं। इससे कई बार प्लेयर गुस्सा हो जाता है और वह अपने गेम पर ध्यान केंद्रित नहीं कर पाता। इसका फायदा विपक्षी टीम उठाती है। यह प्लेयर का ध्यान बांटने के लिए किया जाता है।