भारत और इंग्लैंड के बीच अभी तक 5 में से तीन टेस्ट खेले गए हैं। भारत के पास सीरीज में 2-1 की बढ़त है। अगर भारत रांची टेस्ट जीत लेता है तो वह सीरीज पर कब्जा कर लेगा, लेकिन इस टेस्ट में मैच विनर जसप्रीत बुमराह नहीं खेलेंगे। दरअसल, बुमराह लंबे समय से टीम इंडिया के लिए लगातार खेल रहे हैं। बीसीसीआई वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते बुमराह को एक मैच का आराम देना चाहता है, ताकि आखिरी टेस्ट में वह तरोताजा होकर लौट सकें।
भारत ने राजकोट में दर्ज की ऐतिहासिक जीत
बता दें कि टीम इंडिया ने राजकोट टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ 434 रनों के अंतर से एतिहाससिक जीत दर्ज की है। रनों के मामले में भारत की ये सबसे बड़ी जीत है। भारत ने इससे पहले 2021 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 372 रनों से जीत हासिल की थी। वहीं, 1934 के बाद इंग्लैंड की टेस्ट क्रिकेट में ये दूसरी सबसे बड़ी हार है। इससे पहले 1934 में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने इंग्लैंड को 562 रन से शिकस्त दी थी।