पंत को वनडे और टी-20 में अय्यर या सैमसन का स्थान लेना चाहिए : हॉग
27 जनवरी को चेन्नई में इकट्ठा होगी भारतीय टीम
आने वाली सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम 27 जनवरी को चेन्नई में इकट्ठा होगी। भारत को पांच फरवरी से चेन्नई के एम.ए. चिदम्बरम स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच खेलना है। ऐसा पता चला है कि खिलाड़ी चेन्नई में टुकड़ों में अलग.अलग शहरों से पहुंचेंगे और 27 जनवरी को बायो बबल में कदम रखेंगे। वह एक सप्ताह तक क्वारंटीन रहेंगे और इस दौरान भारतीय टीम प्रबंधन सीरीज को लेकर रणनीति बनाएगी।
पक्षियों को दाना खिलाकर बुरे फंसे शिखर धवन, हो सकती हैं कार्यवाई
बायो बबल में रहेंगी इंग्लैंड की टीम
इंग्लैंड टीम भी 27 जनवरी से बायो बबल में कदम रखेगी। वह 26 जनवरी को श्रीलंका के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच खत्म कर भारत आएगी। स्टोक्स के अलावा जोफ्रा आर्चर और रोनी बर्न्स इंग्लैंड टीम से कुछ दिन पहले भारत आ जाएंगे। यह तीनों श्रीलंका गई इंग्लैंड टीम का हिस्सा नहीं हैं। दोनों टीमें चेन्नई के लीला पैलेस में मैच अधिकारियों के साथ रुकेगी।