शायद ही चौथे टेस्ट में पुजारा को मिले मौका
पुजारा पिछले काफी समय से लगातार खराब से जूझ रहे हैं। पहले और दूसरे टेस्ट में भी उनकी शुरुआत काफी खराब रही थी। इससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भी पुजारा का प्रदर्शन काफी खराब रहा था। इसके बाद फैंस ने सोशल मीडिया पर पुजारा की बल्लेबाजी पर खूब सवाल उठाए थे। अब एक बार फिर फ्लॉप प्रदर्शन के बाद सोशल मीडिया पर फैंस उनकी खूब जमकर क्लास लगा रहे हैं। पुजारा के प्रदर्शन को देखकर लग रहा है कि उन्हें शायद ही चौथे टेस्ट में खेलने का मौका मिले।
भड़के फैंस
2019 में लगाया था आखिरी शतक
चेतेश्वर पुजारा ने आखिरी बार 2019 में शतक लगाया था। उस वक्त पुजारा ने ऑस्ट्रेलिया में खेले गए मैच में 193 रन ठोक दिए थे। उस वक्त पुजारा ने सीरीज में 521 रन बनाए थे। पुजारा के दमदार प्रदर्शन की बदौलत ही भारत ने ऑस्ट्रेलिया में पहली टेस्ट सीरीज जीती थी।