ऐसा इसलिए, क्योंकि वर्ल्ड कप 2019 के सेमीफाइनल मुकाबले में भी भारतीय टीम को इस मैदान पर हार का सामना करना पड़ा था। वहीं इस मैदान पर भारतीय टीम को आखिरी बार जीत 1983 वर्ल्ड कप में कपिल देव की कप्तानी में मिली थी जब सेमीफाइनल मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को हराया था।
समय शुरू होगा भारत बनाम इंग्लैंड तीसरा वनडे मुकाबला, जानें कहाँ देख सकते हैं फ्री में मैच
उसके बाद से अभी तक 39 साल हो गए हैं लेकिन टीम इंडिया को इस मैदान पर एक भी बार जीत नहीं मिली है। वहीं आखिरी बार जब टीम इंडिया ने इस मैदान पर मैच खेला था तो उसे न्यूजीलैंड के हाथों वर्ल्ड कप सेमीफाइनल के मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था।गौरतलब है कि भारतीय टीम ने मैनचेस्टर के इस मैदान अपना पहला मैच पर 1975 में अपना वर्ल्ड कप खेला था। उसके बाद आखिरी बार भारतीय टीम इस मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप के मुकाबले में भिड़ी थी जहां उसे हार का सामना करना पड़ा था। वहीं इस मैदान पर भारतीय भारत और इंग्लैंड के बीच कुल 4 बार मैच हो चूकें हैं। जिसमें से तीन मुकाबलों में इंग्लैंड ने जीत दर्ज की है जबकि एक मुकाबले में भारतीय टीम को जीत मिली है।