scriptIND vs CAN Playing XI: कनाडा के खिलाफ टीम इंडिया में आज बड़े बदलाव तय! जानें किसको मौका | ind vs can playing xi rohit sharma can give rest to jasprit bumrah axar patel know team india probable playing xi | Patrika News
क्रिकेट

IND vs CAN Playing XI: कनाडा के खिलाफ टीम इंडिया में आज बड़े बदलाव तय! जानें किसको मौका

IND vs CAN Playing XI: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 33वां मैच आज 15 जून को भारत और कनाडा के बीच फ्लोरिडा में खेला जाएगा। इस मैच में रोहित शर्मा कुछ बड़े बदलाव के साथ उतर सकते हैं। आइये मैच से पहले जानते हैं दोनों की संभावित प्‍लेइंग XI कैसी होगी?

नई दिल्लीJun 15, 2024 / 12:57 pm

lokesh verma

IND vs CAN Playing 11
IND vs CAN Playing XI: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 33वां मैच आज 15 जून को ग्रुप ए में भारत और कनाडा के बीच फ्लोरिडा के सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड लॉडरहिल में खेला जाएगा। भारतीय टीम अपने वर्ल्‍ड कप 2024 के तीनों मैच जीतकर विजय रथ पर सवार है। ऐसे में भारतीय कप्‍तान कुछ खिलाडि़यों को आराम दे सकते हैं, ताकि वे फिर से तरोताजा होकर सुपर-8 में खेलें। आइये इस अहम मैच से पहले जानते हैं आज दोनों टीमों की संभावित प्‍लेइंग XI कैसी हो सकती है?

फिर नजर आ सकती है कुलचा की जोड़ी

कनाडा के खिलाफ आज भारत के बल्‍लेबाजी क्रम में किसी तरह के बदलाव की संभावना कम है। ऐसे में रोहित शर्मा ही विराट कोहली के साथ पारी की शुरुआत करते नजर आएंगे। कोहली का बल्ला अभी तक शांत रहा है। ऐसे में आज सबकी नजरें उन पर ही टिकी होंगी। वहीं ऋषभ पंत, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या और जडेजा भी खेलते नजर आएंगे। हालांकि जसप्रीत बुमराह को कप्तान आराम दे सकते हैं। वहीं, अक्षर की जगह कुलदीप को मौका मिल सकता है। अगर बुमराह बाहर होंगे तो फ्लोरिडा की धीमी पिच पर युजवेंद्र चहल को भी जगह मिल सकती है।

भारत की संभावित प्लेइंग XI

रोहित शर्मा (कप्‍तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज।

यह भी पढ़ें

टी20 वर्ल्ड कप में 20 में से 10 टीम बाहर, 6 ने किया क्‍वालीफाई, अब 2 स्‍थानों के लिए इन 4 में जंग

कनाडा की संभावित प्‍लेइंग XI

आरोन जॉनसन, नवनीत धालीवाल, परगट सिंह, निकोलस किर्टन, श्रेयस मोव्वा (विकेट कीपर), रविंदरपाल सिंह, साद बिन जफर (कप्तान), डिलन हेलीगर, कलीम सना, जुनैद सिद्दीकी, जेरेमी गॉर्डन।

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs CAN Playing XI: कनाडा के खिलाफ टीम इंडिया में आज बड़े बदलाव तय! जानें किसको मौका

ट्रेंडिंग वीडियो