scriptIND vs BAN Test Series 2024: बांग्लादेश के खिलाफ केएल राहुल बैठेंगे बाहर या सफराज खान का कटेगा पत्ता? देखें संभावित 11 | ind vs ban test 2024 india probale 11 for india vs bangladesh 1st test ma chidambaram stadium kl rahul or sarfaraz khan | Patrika News
क्रिकेट

IND vs BAN Test Series 2024: बांग्लादेश के खिलाफ केएल राहुल बैठेंगे बाहर या सफराज खान का कटेगा पत्ता? देखें संभावित 11

KL Rahul Vs Sarfaraz Khan: भारतीय टीम 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज का आगाज करेगी। चयनकर्ताओं ने टीम का ऐलान तो कर दिया है लेकिन रोहित शर्मा की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।

नई दिल्लीSep 12, 2024 / 04:31 pm

Vivek Kumar Singh

IND vs BAN 1st Test
IND vs BAN 1st Test, Prabable Playing 11: बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में 19 सितंबर से भारत और बांग्लादेश की टीमें टेस्ट सीरीज का आगाज करेंगी। दोनों टीमों के बीच यह 9वीं सीरीज होगी, इससे पहले खेले गए 8 सीरीज में भारत ने बाजी मारी है। इस सीरीज के बाद टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के साथ टेस्ट सीरीज खेलनी है। ऐसे में रोहित शर्मा एंड कंपनी बड़े सीरीज से पहले बांग्लादेश के खिलाफ अपनी तैयारियों को पुख्ता करना चाहेगी। भारतीय टीम ने आखिरी सीरीज इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के साथ खेली थी और अब लगभग 8 महीने बाद टेस्ट क्रिकेट खेलने जा रही है। पिछले सीरीज से टीम में भी 5 बदलाव हो गए हैं और यही वजह है कि इस बार रोहित शर्मा को प्लेइंग 11 चुनते समय मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।
रोहित शर्मा के साथ यशस्वी जायसवाल का ओपनिंग करना तय माना जा रहा है जो शुभमन गिल वन डाउन पर खेलते हुए नजर आएंगे। इसके बाद विराट कोहली चौथे नंबर पर बल्लेबाज के लिए आएंगे। इसके बाद सरफराज खान और केएल राहुल में से कोई एक खेल सकता है और ज्यादा चांस केएल राहुल के खेलने की लग रही है। ऐसे में सरफराज खान को इंतजार करना पड़ सकता है। इसके बाद ऋषभ पंत का खेलना तय है। रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल तीन स्पिनर टीम में शामिल होंगे तो जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को पेसर्स के तौर पर खिलाया जाएगा।

IND vs BAN टेस्ट सीरीज के लिए भारत

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह और यश दयाल।

पहले टेस्ट के लिए भारत की संभावित 11

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह।

ये भी पढ़ें: टेस्ट टीम से इन 5 खिलाड़ियों को चयनकर्ताओं ने किया बाहर, 19 सितंबर से बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज

Hindi News / Sports / Cricket News / IND vs BAN Test Series 2024: बांग्लादेश के खिलाफ केएल राहुल बैठेंगे बाहर या सफराज खान का कटेगा पत्ता? देखें संभावित 11

ट्रेंडिंग वीडियो