मलिंगा बना हुआ है…
दरअसल, शाकिब अल हसन लगातार विराट कोहली के पैरों पर गेंदबाजी कर रहे थे। जब उनका ओवर समाप्त हुआ तो कोहली नॉन स्ट्राइकर पर थे। कोहली ने शाकिब से कहा कि मलिंगा बना हुआ है। यॉर्कर पर यॉर्कर फेंक रहा है। फैंस इस वीडियो को पसंद करते हुए जमकर कमेंट कर रहे हैं। चेपॉक टेस्ट की पहली पारी में कोहली 6 रन पर आउट हुए थे तो दूसरी पारी में 17 रन बनाकर आउट हुए। दूसरी पारी में कोहली अगर डीआरएस का इस्तेमाल करते तो वह आउट होने से बच सकते थे, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया।
देखें विराट कोहली के शाकिब अल हसन पर तंज कसने का वीडियो-
टीम इंडिया की नजर 500+ टारगेट देने पर
मैच की बात करें तो दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ 309 रनों की बढ़त बना ली है। भारतीय टीम ने दूसरी पारी में तीन विकेट के नुकसान पर 81 रन बना लिए हैं। शुभमन गिल (33*) और ऋषभ पंत (12*) क्रीज पर हैं। आज तीसरे दिन टीम इंडिया की नजरें बांग्लादेश को 500+ टारगेट देने पर होगी।
बांग्लादेश की पहली पारी को महज 149 रनों पर समेटा
भारतीय टीम ने पहली पारी में आर अश्विन के शतक, रवींद्र जडेजा और यशस्वी जायसवाल के अर्धशतकों के दम पर 376 रन स्कोर बोर्ड पर टांगे थे। इसके बाद जसप्रीत बुमराह की घातक गेंदबाजी ने बांग्लादेश की पहली पारी को महज 149 रनों पर समेट दिया था। भारत को पहली पारी के आधार पर 227 रनों की बढ़त मिली थी।