अश्विन और जडेजा की साझेदारी अहम
भारत की डगमगाती पारी को सबसे बड़ा सहारा रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा ने दिया। एक समय टीम 6 विकेट 144 रन पर गंवाकर मुश्किल में थी, तब पुछल्ले बल्लेबाजों अश्विन और जडेजा ने 7वें विकेट के लिए नाबाद 195 रन की साझेदारी की। इसके बाद भारतीय टीम की ओर से दोनों खिलाड़ियों के सम्मान में स्टैंडिंग ओवैशन मिला। पहले दिन का खेल समाप्त होने तक रवींद्र जडेजा नाबाद 86 रन और रविचंद्रन अश्विन अपने घरेलू मैदान पर नाबाद 102 रन बनाकर पवेलियन लौटे। रविचंद्रन अश्विन ने अपने टेस्ट करियर की छठी सेंचुरी जड़ी। यशस्वी जायसवाल का 5वां अर्धशतक
रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा के अलावा ओपनर यशस्वी जायसवाल ने भी अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 56 रन बनाए, जिसमें 9 चौके भी शामिल थे। यह उनके टेस्ट करियर का 5वां अर्धशतक है। यशस्वी ने ऋषभ पंत के साथ चौथे विकेट के लिए 62 रन और केएल राहुल संग 48 रन की साझेदारी की। केएल राहुल ने 16 और ऋषभ पंत ने 39 रन बनाए। भारत के शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों रोहित शर्मा (6), शुभमन गिल (0) और विराट कोहली (6) का बल्ला खामोश रहा।
हसन महसूद ने भारतीय शीर्ष क्रम को झकझोरा
बांग्लादेश के 25 वर्षीय तेज गेंदबाज हसन महमूद ने बांग्लादेश की टॉस जीतने की सफलता का जश्न शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों को पवेलियन भेजकर मनाया। महमूद ने पहले दिन रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली और ऋषभ पंत को अपना शिकार बनाया। उनकी घातक गेंदबाजी का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि उन्होंने 18 ओवर में 58 रन देकर 4 विकेट चटकाए, जिसमें 4 मैडन ओवर भी शामिल है। नाहिद राणा और मेहंदी हसन मिराज ने 1-1 विकेट अपने नाम किए।