चुप्पी आपकी ताकत का सबसे बड़ा साधन
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हारने के बाद विराट कोहली ने इंस्टाग्राम स्टोरी के माध्यम से अपनी प्रतिक्रिया दी है। वहीं, शुभमन गिल ने भी सोशल मीडिया पर अपना संदेश लिखा है। विराट कोहली ने प्रसिद्ध दार्शनिक लाओ टीजू के कोट का इस्तेमाल किया है। कोहली ने लिखा है कि चुप्पी आपकी ताकत का सबसे बड़ा साधन है। सोशल मीडिया पर कोहली का ये पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है।
शुभमन गिल ने दिया ये संदेश
भारतीय टीम की हार से निराश फैंस के लिए युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने ट्वीट कर संदेश दिया है। शुभमन गिल ने ट्वीट कर लिखा है कि अभी खत्म नहीं हुए हैं… इसके साथ ही शुभमन गिल ने टीम इंडिया का राष्ट्रगान करते हुए एक फोटो भी पोस्ट किया है। उनका यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फैंस इस पर लगातार अपने रिएक्शन दे रहे हैं।
मुकाबले पर एक नजर
गौरतलब है कि वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 469 रन बनाए थे, जिसके जवाब में भारतीय टीम अपनी पहली पारी में 296 रन ही बना सकी। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट पर 270 रन बनाकर पारी घोषित कर दी और भारत के सामने 444 रन का लक्ष्य रखा, लेकिन टीम इंडिया 234 रन पर ही ऑलआउट हो गई और ऑस्ट्रेलिया ने खिताबी मुकाबला 209 रनों से जीत लिया।