केएल राहुल को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से निजी कारणों के चलते आराम दिया गया था। अब उनकी वापसी हो गई है। वहीं रवींद्र जडेजा की करीब 7 माह बाद टीम में वापसी हुए है। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रवींद्र जडेजा ने जबरदस्त प्रदर्शन किय है। नागपुर टेस्ट में रवींद्र जडेजा ने विकेटों का पंच लगाया था तो दिल्ली टेस्ट में 10 विकेट लेकर सभी को प्रभावित किया है। इसी प्रदर्शन के चलते उनकी वनडे टीम में वापसी हुई है।
10 साल बाद वनडे टीम में वापसी
भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह एक बार फिर कमबैक करने में नाकाम रहे हैं तो तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट की 10 साल बाद वनडे टीम में वापसी हुई है। उनादकट ने अपना आखिरी वनडे 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। उनादकट अब तक भारत के लिए 7 वनडे मैच खेल चुके हैं। उन्होंने रणजी में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए सौराष्ट्र को चैंपियन बनाया है।
यह भी पढ़े – आयरलैंड के खिलाफ भारत के लिए करो या मरो का मुकाबला, जीते तो खेलेंगे सेमीफाइनल
12 साल बाद टेस्ट टीम में की थी वापसी
बता दें कि जयदेव उनादकट ने जुलाई 2013 में जिम्बाब्वे के खिलाफ हरारे के मैदान पर भारत के लिए वनडे में डेब्यू किया था। इसके बाद 2013 में ही उन्होंने आखिरी वनडे खेला था। हाल ही में उनादकट ने करीब 12 साल बाद बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट टीम में भी वापसी की थी।
यह भी पढ़े – ऑस्ट्रेलियाई टीम को इस दिग्गज ने लगाई लताड़, बताया हारने का सबसे बड़ा कारण