scriptभारत दौरे के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान, देखें टेस्ट और वनडे सीरीज का पूरा शेड्यूल | ind vs aus australia announced 18 member squad for test series against india see full schedule of test and odi series | Patrika News
क्रिकेट

भारत दौरे के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान, देखें टेस्ट और वनडे सीरीज का पूरा शेड्यूल

IND vs AUS : भारत दौरे पर बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने 18 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। ऑस्ट्रेलियाई टीम में युवा ऑफ स्पिनर 22 वर्षीय टॉड मर्फी को टीम में शामिल किया गया है। जबकि एडम जैम्पा को बाहर कर दिया गया है। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलियाई टीम प्रबंधन ने चोटिल मिशेल स्टार्क और कैमरून ग्रीन को शामिल किया है।

Jan 11, 2023 / 12:07 pm

lokesh verma

ind-vs-aus-australia-announced-18-member-squad-for-test-series-against-india-see-full-schedule-of-test-and-odi-series.jpg

भारत दौरे के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान, देखें टेस्ट और वनडे सीरीज का पूरा शेड्यूल।

IND vs AUS : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 9 फरवरी से शुरू होने वाली बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने 18 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। चार टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में चोटिल मिशेल स्टार्क और कैमरून ग्रीन को शामिल किया गया है। इनके अलावा 22 वर्षीय टॉड मर्फी को भी टीम स्क्वॉड में जगह दी गई है। ऑस्ट्रेलियाई टीम प्रबंधन को पूरी उम्मीद हैं कि स्टार्क और ग्रीन सीरीज की शुरुआत से पहले फिट हो जाएंगे। क्योंकि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज शुरू होने में अभी करीब एक महीना शेष है।
बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई ऑफ स्पिनर मर्फी प्रथम श्रेणी क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम में जगह बनाने में कामयाब हुए हैं। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया की टीम में नाथन लियोन, मिशेल स्वेपसन और एश्टन एगर को भी शामिल किया गया है। जबकि इस बार एडम जैम्पा का पत्ता काट दिया गया है। टीम के प्रमुख चनयकर्ता जॉर्ज बेली का कहना है कि मर्फी ने प्रथम श्रेणी में कमाल का प्रदर्शन किया है। मफीर् ने शेफील्ड शील्ड, ऑस्ट्रेलिया-ए और प्रेसिंडेंट-इलेवन के लिए भी जबरदस्त प्रदर्शन किया है। इसलिए उन्हें टीम में शामिल किया गया है।

ऑस्ट्रेलिया की टेस्ट टीम स्क्वॉड

पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), डेविड वार्नर, एश्टन एगर, एलेक्स कैरी, स्कॉट बोलैंड, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, पीटर हैंड्सकॉम्ब, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लियोन, टॉड मर्फी, लांस मॉरिस, मैथ्यू रेनशॉ, मिशेल स्टार्क और मिशेल स्वेपसन।

यह भी पढ़े – भारत को तगड़ा झटका, चोट के कारण लंबे समय के लिए टीम इंडिया से बाहर हुआ ये दिग्गज

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज

– पहला टेस्ट – 9-13 फरवरी
– दूसरा टेस्ट – 17-21 फरवरी

– तीसरा टेस्ट – 1-5 मार्च

– चौथा टेस्ट – 9-13 मार्च

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज

– पहला वनडे – 17 मार्च

– दूसरा वनडे – 19 मार्च

Hindi News / Sports / Cricket News / भारत दौरे के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान, देखें टेस्ट और वनडे सीरीज का पूरा शेड्यूल

ट्रेंडिंग वीडियो