scriptरविंद्र जडेजा 6 महीने बाद टीम इंडिया में कर रहे कमबैक, बोले- काश मैं भी टी20 विश्व कप खेल पाता | ind vs aus all rounder ravindra jadeja shares his comeback journey | Patrika News
क्रिकेट

रविंद्र जडेजा 6 महीने बाद टीम इंडिया में कर रहे कमबैक, बोले- काश मैं भी टी20 विश्व कप खेल पाता

Ravindra Jadeja : 6 महीने बाद टीम इंडिया में वापसी को लेकर रविंद्र जडेजा बेहद उत्साहित हैं। उनका कहना है कि वास्तव में बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं कि करीब 6 महीने बाद मैंने भारतीय जर्सी पहनी है और मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मुझे फिर से भारत के लिए खेलने का मौका मिल रहा है। लेकिन, उन्हें इस बात का भी दुख है कि वह टी20 वर्ल्ड कप नहीं खेल सके।

Feb 06, 2023 / 09:09 am

lokesh verma

jadeja.jpg

रविंद्र जडेजा 6 महीने बाद टीम इंडिया में कर रहे कमबैक, बोले- काश मैं भी टी20 विश्व कप खेल पाता।

IND vs Aus : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 फरवरी से नागपुर में शुरू होने वाले टेस्ट से पहले बाएं हाथ के स्पिन ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने कहा कि वह राष्ट्रीय टीम के लिए फिर से खेलने का मौका पाकर बेहद खुश हैं। जडेजा सितंबर 2022 में अपने दाहिने घुटने की सर्जरी के बाद मैदान से दूर हो गए थे। बीसीसीआई ने सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो पोस्ट किया है। जिसमें रविंद्र जडेजा कह रहे हैं कि बहुत उत्साहित हूं और वास्तव में बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं कि करीब 6 महीने बाद मैंने भारतीय जर्सी पहनी है और मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मुझे फिर से भारत के लिए खेलने का मौका मिल रहा है। मैं बेसब्री से इंतजार कर रहा था कि मैं कब फिट होऊंगा और भारत के लिए खेल पाऊंगा।

बता दें कि जडेजा ने जुलाई 2022 में बर्मिघम में इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी बार टेस्ट मैच खेला था। उन्होंने अपने दाहिने घुटने की सर्जरी कराने के निर्णय के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि कहीं न कहीं मैं घुटने के साथ संघर्ष कर रहा था और मुझे सर्जरी करवानी पड़ी, लेकिन मुझे यह फैसला करना था कि मुझे इसे (टी20) विश्व कप से पहले करना है या बाद में। उन्होंने कहा कि डॉक्टर ने भी मुझे विश्व कप से पहले सर्जरी की सलाह दी थी।

… काश मैं वहां खेल पाता

जडेजा ने बताया कि सर्जरी के बाद रिहैब और ट्रेनिंग करना काफी कठिन था। उन्होंने कहा कि कभी-कभी आपके मन में विचार आते हैं। जैसे मैं कब फिट होऊंगा या कब फिट नहीं रहूंगा। जब आप टीवी पर मैच देखते हैं, जैसे (टी20) विश्व कप, तो मुझे अहसास होने लगा काश मैं वहां खेल पाता। लेकिन, वे छोटी-छोटी बातें भी आपको प्रेरित करती हैं कि आपको वापस आने के लिए अच्छी तरह से रिहैब करना होगा।

यह भी पढ़े – पाकिस्तान ने फिर दी गीदड़भभकी, कहा- हम भी वर्ल्ड कप नहीं खेलेंगे

‘छुट्‌टी के दिन भी होता था मेरा इलाज’

उन्होंने कहा कि एनसीए में फिजियो और प्रशिक्षकों ने मेरे घुटने पर बहुत काम किया। उन्होंने मुझे इतना समय दिया और भले ही एनसीए में रविवार को छुट्टी हो वे विशेष रूप से आते और मेरा इलाज करते। उन्होंने मुझ पर बहुत काम किया है। जैसे दो, तीन हफ्ते मैं बैंगलोर में रहा करता था। फिर मैं अपने दिमाग को तरोताजा करने के लिए घर वापस चला जाता था।

‘चल भी नहीं पाता था’

उन्होंने आगे कहा कि मुझे जितना संभव हो सके बैंगलोर में रहना होता था, ताकि यह मेरी तेजी से रिकवरी में मदद करे। लेकिन, चोट के दो महीने बाद बहुत कठिन था, क्योंकि मैं चलने या कहीं जाने में सक्षम नहीं था। इसलिए वह समय बहुत क्रिटिकल था और इस चरण में मेरे दोस्त और परिवार हमेशा मेरा समर्थन करते रहे थे।

यह भी पढ़े – कोच राहुल द्रविड़ ने टीम इंडिया को दिया जीत का ये मंत्र

Hindi News / Sports / Cricket News / रविंद्र जडेजा 6 महीने बाद टीम इंडिया में कर रहे कमबैक, बोले- काश मैं भी टी20 विश्व कप खेल पाता

ट्रेंडिंग वीडियो